Gujarat Exclusive > राजनीति > हिमाचल प्रदेश: विधानसभा उपाध्यक्ष से धक्कामुक्की करने के आरोप में 5 विधायक निलंबित

हिमाचल प्रदेश: विधानसभा उपाध्यक्ष से धक्कामुक्की करने के आरोप में 5 विधायक निलंबित

0
337

Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश विधानसभा में आज बजट सत्र के बीच जमकर हंगामा हुआ. इसके बाद विधानसभा के बाहर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय के साथ कांग्रेस के 5 विधायकों ने धक्कामुक्की की है. आरोप है कि 5 कांग्रेस विधायकों ने राज्यपाल के साथ उस समय धक्कामुक्की की जब राज्यपाल बजट सत्र के पहले दिन अपना अभिभाषण समाप्त कर विधानसभा से बाहर निकल रहे थे. इसके बाद इन पांचों विधायकों को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है. Himachal Pradesh

विधानसभा अध्यक्ष विपिन परमार ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री, हर्षवर्धन चौहान, सतपाल सिंह रायजादा, सुंदर सिंह ठाकुर और विनय सिंह को 20 मार्च तक निलंबित कर दिया है. Himachal Pradesh

यह भी पढ़ें: पहली बार गुजरात में कोई पार्टी आई है जो भाजपा से आंख मिला रही- अरविंद केजरीवाल

राज्यपाल के अभिभाषण के दौरान हंगामा

विधानसभा में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने 11 बजे अभिभाषण पढ़ना शुरू किया. इसके कुछ देर बाद ही कांग्रेस विधायकों ने सदन में नारेबाजी शुरू कर दी. इस हंगामे के बीच राज्यपाल ने अभिभाषण के 14 प्वाइंट पढ़े और 11:16 बजे अभिभाषण को खत्म कर दिया. Himachal Pradesh

बजट सत्र में पहली बार ऐसा हुआ है कि अभिभाषण के दौरान विपक्ष ने हंगामा किया. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय राजभवन जाने लगे. इस दौरान विधानसभा के काउंसिल चैंबर गेट पर राज्यपाल की गाड़ी के आगे खड़े होकर कांग्रेस विधायक नारेबाजी करने लगे. मामला इतना गरमा गया कि विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज और कांग्रेस विधायकों के बीच धक्कामुकी हो गई. Himachal Pradesh

6 मार्च को बजट होगा पेश

सदन पहले 11.16 मिनट पर सोमवार 2 बजे तक के लिए स्थगित हो गया था लेकिन अब 12.50 बजे अचानक दोबारा सत्र बुलाया गया है. नियम के प्रावधान के तहत महत्वपूर्ण विषय पर अध्यक्ष फिर से सदन बुला सकता है. नियम 346 के तहत फिर सदन बुलाया है. बता दें कि 6 मार्च को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विधानसभा में बजट पेश करेंगे. यह उनके कार्यकाल का चौथा बजट होगा. बजट सत्र 20 मार्च तक चलेगा. Himachal Pradesh

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें