चुनाव आयोग ने पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है. तारीखों के ऐलान के बाद पश्चिम बंगाल में सियासी सरगर्मियां तेज हो गई है.
तारीखों के ऐलान के साथ पश्चिम बंगाल में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चुनाव आयोग पर भाजपा के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है.
इतना ही नहीं उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर राज्य में आठ चरणों में चुनाव किसको फायदा पहुंचाने के लिए रखा गया है. West Bengal election date charges-counter
ममता बनर्जी पर पलटवार West Bengal election date charges-counter
चुनाव आयोग के फैसले पर सवाल खड़ा करने वाली मुख्यमंत्री ममता पर केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने पलटवार करते हुए कहा कि पिछली बार भी 6 चरणों में चुनाव हुए थे.
8 चरणों में चुनाव होने के लिए अगर कोई जवाबदेह है तो TMC और ममता जवाबदेह है.
आम आदमी से पूछेंगे तो वो जश्न मना रहा होगा. भय और हिंसा से लोकतंत्र नहीं चलता. West Bengal election date charges-counter
चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करवाने के लिए सुरक्षा बल को किया जाए तैनात
चुनाव की तारीखों के ऐलान पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मैं चुनाव आयोग से अपेक्षा करता हूं कि चुनाव शांतिपूर्ण हो. West Bengal election date charges-counter
इसके लिए आप अतिरिक्त बल के साथ अतिरिक्त अधिकारियों की भी नियुक्ति करे ताकि लोग निर्भीक होकर मतदान कर सके. West Bengal election date charges-counter
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष दिलीप घोष ने राज्य में विधानसभा तारीखों की ऐलान के बाद कहा कि हर बूथ में सेंट्रल फोर्स हो तभी निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव हो सकेगा.
चुनाव आयोग भी इस दिशा में काम कर रहा है. भाजपा पूरी तरह तैयार है. संगठन नीचे तक मजबूत हुआ है.
TMC के बहुत से दिग्गज नेता भाजपा में शामिल हुए हैं और भी लोग आने वाले हैं. West Bengal election date charges-counter
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mamta-banerjee-election-commission-charges/