Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 460 नए मामले

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में भारी वृद्धि, बीते 24 घंटों में दर्ज हुए 460 नए मामले

0
781

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में एक बार फिर से बीते कुछ दिनों से जबरदस्त वृद्धि दर्ज की जा रही है. दिसंबर से घट रहे आंकड़े एक बार फिर खतरनाक रूप से बढ़ने लगे है.

ऐसे में कहा जा सकता है कि आपकी एक गलती आपको अस्पताल भेज सकती है. स्थानीय निकाय चुनाव समाप्त होते ही कोरोना के दैनिक मामले गुजरात में लगातार बढ़ रहे हैं.

गुजरात में बीते 24 घंटों में 460 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. कल की तुलना में आज 36 नए मामले ज्यादा दर्ज हुए. Gujarat corona update news

हालांकि राहत की खबर यह सामने आ रही है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है.

कल के मुकाबले 36 ज्यादा नए मामले दर्ज Gujarat corona update news

गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों के बढ़ते आतंक के बीच एक और राहत की खबर सामने आ रही है कि राज्य के 2 जिलों में एक भी नया मामला दर्ज नहीं किया गया है.

लेकिन अहमदाबाद में 101 और वडोदरा में 109, सूरत में 74, राजकोट में 67, भावनगर में 13, गांधीनगर में 10, जामनगर में 6, जूनागढ़ में 8, कच्छ में 6- छोटाउदयपुर-खेड़ा में 6, महिसागर-पंचमहल में 6, मेहसाणा में 5, साबरकांठा में 5, मोरबी में 4, द्वारका में 3, गिर सोमनाथ में 3, अमरेली-आणंद में 2, भरूच-बोटाद-सुरेंद्रनगर-वलसाड में 2-2, अरावली-बनासकांठा-दाहोद- नर्मदा- नवसारी- पोरबंदर- तापी में 1-1 नए मामले दर्ज किए गए हैं. Gujarat corona update news

राज्य के दो जिलों में एक भी नया मामला नहीं हुआ दर्ज Gujarat corona update news

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक डांग और पाटण जिला में आज एक भी नया मामला नहीं दर्ज हुआ है.

लेकिन आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 268571 हो गई है. जबकि अब तक, 2,624,87 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

जिसके बाद राज्य में रिकवरी रेट 97.57 फीसदी हो गई. Gujarat corona update news

गौरतलब है कि केवल 7 दिनों में गुजरात में कोरोना के दैनिक रिपोर्ट किए गए मामलों की संख्या में 52 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है. 15 फरवरी को राज्य में 249 नए मामले सामने आए.

जिसके बाद से लगातार नए मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. नवीनतम स्थिति के अनुसार गुजरात में कुल 2136 मरीज उपचाराधीन हैं.

जिनमें से 38 रोगियों को गंभीर स्थिति के कारण वेंटिलेटर पर रखा गया है. जिनमें से 2098 मरीजों की हालत स्थिर बताई जा रही है. Gujarat corona update news

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-mla-election-commission-challenge/