अहमदाबाद: सोशल मीडिया कभी भी किसी को बदनाम करने का एक आसान हथियार बन जाता है. यही कारण है कि केंद्र सरकार ने हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफार्मों के लिए नए नियमों की घोषणा की है. Ahmedabad minor call girl facebook photo
ऐसे में अहमदाबाद में सोशल मीडिया के माध्यम से एक नाबालिग को बदनाम करने का मामला सामने आया है.
फिलहाल साइबर क्राइम ने इस मामले में एक महिला आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है. Ahmedabad minor call girl facebook photo
फेसबुक पर नाबालिग को बताया कॉल गर्ल Ahmedabad minor call girl facebook photo
मिल रही जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद शहर में रहने वाली नाबालिग की एक तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर अपलोड की गई थी.
इतना ही नहीं नाबालिग को कॉल गर्ल बताकर लिखा गया “रेट, 2500 रुपया कॉल मी”. सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नाबालिग को लोगों को फोन आना शुरू हो गया.
इससे परेशान होकर उसने साइबर क्राइम में शिकायत दर्ज करवाई.
पिता से बदला लाने के लिए महिला मित्र ने रची साजिश Ahmedabad minor call girl facebook photo
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और राधा खच्चुसिंह नामक एक 32 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया है. जिसने नाबालिग को बदनाम किया था. Ahmedabad minor call girl facebook photo
राधा से पूछताछ में पता चला कि वह 4 साल पहले दिल्ली से अहमदाबाद आई थी. उसके बाद वह नाबालिग के पिता के संपर्क में आई और दोनों के बीच दोस्ती हो गई.
लेकिन कुछ दिनों के बाद दोनों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया.
इसी नाराजगी के चलते राधा ने नाबालिग की फोटों फेसबुक पर अपलोड करके उसके पिता को सबक सिखाने का फैसला किया था. Ahmedabad minor call girl facebook photo
फिलहाल साइबर क्राइम की टीम महिला को गिरफ्तार कर पिता के साथ विवाद की वजह से नाबालिग को बदनाम करने की साजिश रचने के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-vaccine-charge/