Gujarat Exclusive > राजनीति > प्रधानमंत्री असम से केरल तक जाते हैं लेकिन किसानों से मिलने का वक्त नहीं- चिदंबरम

प्रधानमंत्री असम से केरल तक जाते हैं लेकिन किसानों से मिलने का वक्त नहीं- चिदंबरम

0
281

P Chidambaram: दिल्ली की सीमाओं पर किसान आंदोलन अभी भी जारी है. किसान लगातार अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. इसी बीच पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि मंदी के दौर में भी कृषि क्षेत्र में 3.9 फीसदी की वृद्धि दर देने वाले किसानों के साथ नरेंद्र मोदी सरकार ऐसे व्यवहार कर रही है, जैसे कि वो देश के दुश्मन हों. P Chidambaram

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास केरल से लेकर असम तक जाने का वक्त है, लेकिन किसानों से मिलने का समय नहीं है.  P Chidambaram

यह भी पढ़ें: लेडी गागा के चोरी हुए डॉगी मिले,ढूंढ़ने वाले के लिए रखा था 3.65 करोड़ का इनाम

मंदी को लेकर साधा निशाना

चिदंबरम ने शनिवार को ट्वीट कर कहा, ‘’मंदी वाले साल में 3.9% की वृद्धि के लिए कृषि क्षेत्र को पुरस्कृत करना, प्रदर्शनकारी किसानों के साथ ऐसा व्यवहार करना है जैसे कि वे स्टेट के दुश्मन हों. प्रधानमंत्री केरल से असम तक जाते हैं, लेकिन (उनके पास) दिल्ली की सीमा पर किसानों से मिलने के लिए 20 किमी की यात्रा करने का समय नहीं है.’’ P Chidambaram

 

इसके साथ ही उन्होंने कहा, ”फिर भी वो दावा करेंगे कि उन्होंने किसानों की आय दोगुनी कर दी है. वो यह भी दावा करेंगे कि सभी किसानों को MSP मिलता है, जब कि सच्चाई यह है कि केवल 6% किसान ही MSP पर अनाज को बेच पाते हैं.” P Chidambaram

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें