Gujarat Local Body Election: गुजरात में स्थानीय पंचायत चुनाव जारी है. रविवार को प्रदेश की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुक पंचायतों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचने लगे हैं और कोरोना दिशानिर्देशों के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. Gujarat Local Body Election
इन चुनावों की मतगणना 2 मार्च को होगी। राज्य निर्वाचन अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. Gujarat Local Body Election
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 8 हजार 473 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा. इनमें नगरपालिकाओं में 2 हजार 720 सीटें, जिला पंचायतों में 980 सीटें तथा तालुक पंचायतों में 4 हजार 773 सीटें शामिल हैं. इन चुनावों के लिए 36 हजार 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. उन्होंने बतायाा कि इन सीटों पर होने वाले चुनावों के लिए 3.04 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. Gujarat Local Body Election
इससे पहले गुजरात में स्थानीय निकाय चुनावों में भारतीय जनता पार्टी ने छहों नगर निगमों में शानदार जीत दर्ज की थी. सूरत में आम आदमी पार्टी ने भी अच्छा प्रदर्शन किया था.