Mukesh Ambani: उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर विस्फोटक रखने वाले शख्स का अब तक पता नहीं चल पाया है लेकिन उके घर के बाहर जिलेटिन की छड़ें रखने के मामले की जिम्मेदारी एक आतंकी संगठन ने ली है. उस संगठन ने सोशल मीडिया पर ये जिम्मेदारी ली है. Mukesh Ambani
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, आतंकी संगठन जैश उल हिंद ने रविवार को अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक से भरी कार रखने की जिम्मेदारी ली है. हालांकि गृह मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि हो सकता है कि कोई संगठन चर्चा में आने के लिए ऐसा कर रहा है. Mukesh Ambani
यह भी पढ़ें: गुजरात की नगर पालिका की 81 और जिला पंचायत की 31 सीटों लिए वोटिंग जारी
जांच से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, ये आतंकी संगठन फेमस होने के लिए ऐसा कर रहा है. दिल्ली में एंबेसी के बाहर ब्लास्ट मामले में भी क्लेम किया था लेकिन अब तक की जांच में कोई लिंक नहीं मिला है, ना ही अंबानी मामले में जांच में कोई लिंक मिला है. Mukesh Ambani
धमकी भरे संदेश
टेलिग्राफ ऐप के जरिये आतंकी संगठन ने एक संदेश के माध्यम से जांच एजेंसी को चुनौती दी है. संदेश में लिखा है, ‘रोक सकते हो तो रोक लो, तुम कुछ नहीं कर पाए थे जब हमने तुम्हारी नाक के नीचे दिल्ली में तुम्हें हिट किया था, तुमने मोसाद के साथ हाथ मिलाया लेकिन कुछ नहीं हुआ.’ इसके आखिर में लिखा है कि तुम्हें (अंबानी के लिए) मालूम है तुम्हें क्या करना है. बस पैसे ट्रांसफर कर दो जो तुम्हें पहले कहा गया है. Mukesh Ambani
आरोपी के भागने की आशंका
उधर आरोपी अब तक पुलिस की गिरफ्त से दूर हैं. वे कौन लोग थे जिन्होंने मुकेश अंबानी के घर के करीब जिलेटिन छड़ों से लदी गाड़ी पार्क की थी, पुलिस अब तक इस सवाल का जवाब हासिल नहीं कर सकी है. लेकिन पुलिस को कई सारे सुराग जरूर मिले हैं जिनसे उसकी जांच आगे बढ़ रही है. पुलिस को साजिश में इस्तेमाल इनोवा गाड़ी की फुटेज मिली है. मुंबई से सटे एक टोल नाके में सीसीटीवी में कैद फुटेज में दिख रहा है कि आरोपी मुंबई छोड़कर भाग गए हैं. Mukesh Ambani
बता दें कि शुक्रवार को दक्षिण मुंबई के पेडर रोड इलाके में स्थित मुकेश अंबानी के घर के बाहर जिलेटिन छड़ों से लैस स्कॉर्पियो कार बरामद हुई थी. इस स्पॉर्पियो का नंबर अंबानी परिवार की एक गाड़ी की नकल वाला था.