Gujarat Local Body Election: गुजरात में स्थानीय नगर पालिका और जिला पंचायत के लिए वोटिंग जारी है. सुबह 7 बजे से वोटिंग की शुरुआत हुई है लेकिन निकाय चुनावों की तरह नगर पालिका चुनावों में भी मतदान धीमी गति से हो रहा है. सुबह 11 बजे तक अहमदाबाद में 9 फीसदी तक की वोटिंग हुई है. वहीं सूरत में 10 फीसदी मतदान की खबर है. भावनगर और गांधी नगर में आठ-आठ फीसदी वोटिंग हुई है. Gujarat Local Body Election
उधर भावनगर के वल्लभपुर में एक मतदान केंद्र के बाहर झड़प की खबर सामने आई है. यहां दो महिला उम्मीदवारों के पतियों के बीच लड़ाई हो गई जिसके बाद माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया. Gujarat Local Body Election
जयेश का दावा
उधर सभी सीटों पर भाजपा की जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए मंत्री जयेश रादडिया ने कहा है कि सूरत के अलावा आम आदमी पार्टी गुजरात में कहीं खाता नहीं खोल पाएगी. वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता डॉ. तुषार चौधरी ने व्यारा में दक्षिणापथ विद्यालय में अपना वोट डाला. Gujarat Local Body Election
बता दें कि गुजरात में स्थानीय पंचायत चुनाव जारी है. रविवार को प्रदेश की 81 नगरपालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुक पंचायतों के लिए मतदान शुरू हो चुका है. सुबह से ही लोग पोलिंग बूथ पर मतदान के लिए पहुंचने लगे हैं और कोरोना दिशानिर्देशों के तहत अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. इन चुनावों की मतगणना 2 मार्च को होगी. Gujarat Local Body Election
राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों ने बताया कि कुल 8 हजार 473 सीटों के लिए मतदान कराया जाएगा. इनमें नगरपालिकाओं में 2 हजार 720 सीटें, जिला पंचायतों में 980 सीटें तथा तालुक पंचायतों में 4 हजार 773 सीटें शामिल हैं. इन चुनावों के लिए 36 हजार 8 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.