Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद के विरमगाम में हार्दिक पटेल ने डाला वोट, कहा- लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए करें मतदान

अहमदाबाद के विरमगाम में हार्दिक पटेल ने डाला वोट, कहा- लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए करें मतदान

0
272

Gujarat Local Body Polls: गुजरात में पंचायती चुनाव के लिए मतदान अब जोर पकड़ रहा है. फिलहाल गुजरात में 22 फीसदी से ज्यादा मतदान हो चुका है. इसी बीच कांग्रस नेता हार्दिक पटेल भी वोट डाला. उन्होंने अहमदाबाद के विरमगाम में मतदान किया. इसके साथ ही उन्होंने लोगों से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए मतदान करने की अपील की. Gujarat Local Body Polls

 

हार्दिक पटेल ने वोट डालने के बाद कहा, लोकतंत्र के इस महापर्व में आज निकाय चुनाव में मैंने मेरे वतन विरमगाम में मतदान किया. मैं हर एक गुजराती को अपील करता हूँ की मतदान अवश्य करे और लोकतंत्र को मज़बूत बनाए. Gujarat Local Body Polls

 

नितिन पटेल ने भी किया मतदान

वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने सपरिवार अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मतदान करने के लिए अपने गृह जिला मेहसाणा के कड़ी तालुका में मतदान किया. रविवार को वोट डालने जाने से पहले नितिन पटेल ने ट्वीट करके भाजपा के उम्मीदवारों को शुभकामनाएं दीं. Gujarat Local Body Polls

उन्होंने ट्वीट किया, मैं आज हो रहे नगर पालिका, तालुका पंचायत और जिला पंचायत में खड़े भाजपा उम्मीदवारों को मतदाताओं से भरपूर समर्थन की आशा करता हूं और भाजपा के सभी उम्मीदवारों की जीत की कामना करता हूं. Gujarat Local Body Polls

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें