Gujarat Local Body Election Update: गुजरात में स्थानीय चुनावों को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. कई जिलों में वोटिंग प्रतिशत उम्मीदों से बेहतर नजर आ रही हैं. डांग में अब तक सबसे ज्यादा वोटिंग की खबर है. ताजा जानकारी के मुताबिक डांग में 58.41 फीसदी वोटिंग हुई है. वहीं नर्मदा में 51.21 फीसदी और मोरबी में 47.35 फीसदी वोटिंग की खबर है. Gujarat Local Body Election Update
हालांकि अहमदाबाद में नगर निगम चुनावों की तरह धीमी वोटिंग देखने को मिली है. शाम सवा तीन बजे तक जिले के 34 वार्डों में 33.78 फीसदी वोटिंग की खबर है. वहीं वोटाद में सबसे कम 30.65 फीसदी वोटिंग हुई है. Gujarat Local Body Election Update
यह भी पढ़ें: सूरत में शादी के जोड़े में मतदान करने पहुंचीं दो बहनें, फेरों से पहले निभाया जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य
वहीं राज्य में औसत ओवरऑल वोटिंग की बात करें तो अब तक नगर पालिका चुनाव के लिए 40.17 फीसदी वोटिंग की खबर है. वहीं जिला पंचायत में 40.78 और तालुका पंचायत में 42.79 फीसदी मतदान हो चुका है. Gujarat Local Body Election Update
कई दिग्गज कर रहे मतदान
उधर राज्य के कई दिग्गज नेता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. राज्य के उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल सपरिवार वोट डालने पहुंचे. इसके अलावा कांग्रेस नेता अर्जुनभाई मोढवाडिया ने अपने गृहनगर मोढवाड़ा में वोट डाला. बीजेपी नेता दिलीप संघानी अमरेली के मलिला में अपनी पत्नी के साथ मतदान करने पहुंचे. वहीं वडोदरा में सावली से विधायक केतन इनामदार ने वार्ड नंबर 3 के बूथ नंबर 1 पर अपनी पत्नी और भाभी के साथ वोट डाला. Gujarat Local Body Election Update