देश में कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण का आगाज हो चुका है. दूसरे चरण के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह-सुबह ही एम्स अस्पताल पहुंचे. PM Modi budget agriculture webinar
जहां उनको कोरोना वायरस वैक्सीन की पहली डोज दी गई. कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लेने के बाद उन्होंने बजट में कृषि क्षेत्र में के लिए की गई घोषणाओं पर होने वाले वेबिनार में हिस्सा लिया.
वीडियो के जरिए संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि हमें देश के किसानों को आत्मनिर्भर बनाना है.
किसानों को फसल बेचने के लिए मिलना चाहिए ज्यादा विकल्प PM Modi budget agriculture webinar
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा कि हमारे यहां कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग लंबे समय से किसी न किसी रूप में की जा रही है. हमारी कोशिश होनी चाहिए कि कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग सिर्फ एक व्यापार बनकर न रहे बल्कि उस जमीन के प्रति हम अपनी ज़िम्मेदारी को भी निभाएं. PM Modi budget agriculture webinar
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि आज ये समय की मांग है कि देश के किसान की उपज को बाज़ार में ज़्यादा से ज़्यादा विकल्प मिलें. PM Modi budget agriculture webinar
सिर्फ उपज तक किसानों को सीमित रखने का नुकसान देश देख रहा है. हमें देश के कृषि क्षेत्र का प्रोसेस्ड फूड के वैश्विक मार्केट में विस्तार करना ही होगा.
कृषि क्षेत्र में निजी सेक्टर की भागीदारी बढ़ाने पर दिया जोर
नए कृषि कानून लागू होने के बाद से ही किसान इन तीनों कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं. इस बीच प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में जोर देते हुए कहा कि आज हमें कृषि के हर सेक्टर में प्रोसेसिंग पर सबसे ज़्यादा ध्यान देना है. PM Modi budget agriculture webinar
इसके लिए जरूरी है कि किसानों को अपने गांवों के पास ही स्टोरेज की आधुनिक सुविधा मिले. खेत से प्रोसेसिंग यूनिट तक पहुंचने की व्यवस्था सुधारनी ही होगी.
इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा कि लगातार बढ़ते कृषि उत्पादन के बीच, 21वीं सदी में भारत को पोस्ट हार्वेस्ट क्रांति या फूड प्रोसेसिंग क्रांति और वैल्यू एडिशन की आवश्यकता है.
देश के लिए बहुत अच्छा होता अगर ये काम दो-तीन दशक पहले ही कर लिया गया होता. PM Modi budget agriculture webinar