Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > बिहार में मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, निजी अस्पतालों में भी नीतीश सरकार करेगी इंतजाम

बिहार में मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, निजी अस्पतालों में भी नीतीश सरकार करेगी इंतजाम

0
463

Bihar Covid-19 Vaccination: आज से कोरोना टीकाकरण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान किया. बिहार में विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य के सभी लोगों को कोरोना वैक्सीन मुफ्त में दिए जाने के वादे को नीतीश सरकार निभाने की तैयारी में है. बिहार सरकार ने फैसला किया है कि एक मार्च यानी आज से निजी अस्पतालों में लगाई जाने वाली कोविड-19 वैक्सीन का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी. Bihar Covid-19 Vaccination

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में रविवार को हुए एक महत्वपूर्ण बैठक में इस बात का फैसला लिया गया कि निजी अस्पतालों में भी वैक्सीन लोगों को मुफ्त में दी जाएगी. Bihar Covid-19 Vaccination

यह भी पढ़ें: बिहार के सीएम नीतीश और ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने लगवाई कोरोना वैक्सीन

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा,

पूरे बिहार राज्य में टीकाकरण बिल्कुल मुफ्त होगा. निजी अस्पतालों में भी इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी, इसकी सुविधा राज्य सरकार द्वारा दी जाएगी.”

नीतीश कुमार ने कहा कि कल ही हमलोग बैठे थे और कई डिपार्टमेंट के साथ इसके लिए पूरी समीक्षा की गई है. जो भी चीजें आज से किया जाना है उसके बारे में पूरी समीक्षा की गई हैं. वहीं तय हुआ है कि IGIMS में ही टीका लेंगे. कई और जगहों पर भी इंतजाम किए जा रहे हैं. विधानसभा और विधानपरिषद में भी टीकाकरण का इंतजाम किया जाएगा. लेकिन आज ही हम अपना टीका लगवा रहे हैं. Bihar Covid-19 Vaccination

नीतीश ने लगवाया टीका

बता दें कि देश में आज से कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. स्वास्थ्यकर्मियों और फ्रेंट लाइन वर्कर्स के बाद अब देश में 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को आज से कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. आज सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक ली. पुडुचेरी की सिस्टर पी.निवेदा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भारत बायोटेक की कोवैक्सीन लगाई. Bihar Covid-19 Vaccination

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तरफ से कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने के बाद ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी सोमवार को वैक्सीन लगवाई. उसके बाद बिहार के मुख्यंमत्री नीतीश कुमार ने भी टीके की पहली खुराक ली. Bihar Covid-19 Vaccination

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें