Gujarat Exclusive > राजनीति > तमिलनाडु में राहुल ने स्वीकारी स्कूली छात्रा की चुनौती, दनादन लगाए पुश अप्स

तमिलनाडु में राहुल ने स्वीकारी स्कूली छात्रा की चुनौती, दनादन लगाए पुश अप्स

0
284

Rahul Gandhi in Tamil Nadu: कांग्रेस नेता राहुल गांधी तमिलनाडु दौरे पर हैं. राहुल ने सोमवार को कन्याकुमारी में रोड शो निकाला, लेकिन इसके बाद राहुल गांधी का एक अलग अंदाज नजर आया. कन्याकुमारी में राहुल गांधी ने छात्र-छात्राओं से बात की. हालांकि दिलचस्प बात ये रही कि राहुल गांधी एक छात्रा के साथ पुशअप लगाते हुए नज़र आए. Rahul Gandhi in Tamil Nadu

सेंट जोसेफ मैट्रिकुलेशन हाई स्कूल के छात्रों के साथ घुल-मिलकर राहुल गांधी ने बातचीत की और उनके कहने पर पुश अप्स भी किया. तमिलनाडु के इस इस स्कूल में राहुल गांधी हलके-फुलके माहौल में दिखे और उनके साथ एकिडो भी किया. उनका यह अंदाज देखकर वहां मौजूद कई लोगों ने वीडियो बनाया. Rahul Gandhi in Tamil Nadu

यह भी पढ़ें: बिहार में मुफ्त में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, निजी अस्पतालों में भी नीतीश सरकार करेगी इंतजाम

ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने अपने ट्विटर पेज पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें राहुल बच्चों से बात कर रहे हैं और फिर एक छात्रा के अनुरोध पर पुश अप्स लगाते नजर आए. ऑल इंडिया महिला कांग्रेस ने वीडियो शेयर किया, हल्के-फुल्के माहौल में राहुल गांधी 10वीं कक्षा की जूडोका मेरोलिन शेनिगा के ‘पुश अप चैलेंज’ में हिस्सा लिया. Rahul Gandhi in Tamil Nadu

 

उधर राहुल गांधी के पुश अप्स करते एएनआई के वीडियो को बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने रिट्वीट किया है और इसके साथ कमेंट किया है, ‘यह बंदा कमाल का है!’ बता दें कि राहुल गांधी की पिछले दिनों के एक फोटो वायरल हुई थी जिसमें उनके एब्स दिखाई दे रहे थे. तब से उनकी फिटनेस को लेकर लगातार चर्चा हो रही है. Rahul Gandhi in Tamil Nadu

राहुल ने लगाए भाजपा पर आरोप

इससे पहले राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और उसके सहयोगी दलों पर निशाना साधा और कहा कि तमिलनाडु में वही व्यक्ति राज करेगा जो सही मायने में तमिल संस्कृति और उसके लोगों का प्रतिनिधित्व करता हो. राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर वहां गए हैं. Rahul Gandhi in Tamil Nadu

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें