Gujarat Exclusive > देश-विदेश > टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला कोरोना से संक्रमित, आज है जन्मदिन

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज सलिल अंकोला कोरोना से संक्रमित, आज है जन्मदिन

0
365

Salil Ankola Corona Positive: महाराष्ट्र में कोरोना का प्रकोप फिर से बढ़ गया है जिसके कारण हालात बिगड़ते जा रहे हैं. इसी बीच भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज और मुंबई के मौजूदा हेड कोच सलिल अंकोला भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. उन्होंने रविवार को खुद के कोविड-19 के चपेट मे आने की जानकारी दी. Salil Ankola Corona Positive

आज सलिल अंकोला का जन्मदिन है. वह 53 साल के हो गए हैं. इससे पहले उन्होंने फेसबुक और इंस्टाग्राम के जरिए बताया कि कोरोना वायरस की जांच में वह पॉजिटिव आए हैं. Salil Ankola Corona Positive

यह भी पढ़ें: CoWIN पोर्टल में तकनीकी खराबी के कारण टीकाकरण प्रभावित, IMA ने सरकार से की अपील

भारत के लिए एक टेस्ट और 20 वनडे खेलने वाले अंकोला ने कहा, ”कल मेरा जन्मदिन है और आज कोविड-19 की चपेट में आ गया हूं. कभी ना भूलने वाला जन्मदिन. इसका सामना करना डरावना है लेकिन मुझे सब की प्रार्थनाओं की जरूरत है. पूरे दमखम से वापसी करूंगा.” Salil Ankola Corona Positive

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Salil Ankola (@salilankola)

सचिन तेंदुलकर के साथ अपने करियर का आगाज करन वाले पूर्व तेज गेंदबाज सलिल फिलहाल मुंबई रणजी और सीनियर टीम के चीफ सेलेक्टर हैं. सलिल अंकोला साल 1989 में करियर का आगाज करने के कुछ समय बाद चोटिल हो गए थे. इसके बाद उन्होंने एक्टिंग को करियर चुना और टीवी के स्टार अभिनेता के रूप में पहचान बनाई. Salil Ankola Corona Positive

महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़े

बता दें कि पुणे और मुंबई सहित पूरे देश में कोरोना तेजी से फैल रहा है. महाराष्ट्र में रविवार को भी कोरोना वायरस के 8000 से अधिक नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 8293 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा राज्य में कोरोना महामारी से 62 और लोगों की मौत हो गई है. Salil Ankola Corona Positive

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें