Gujarat Exclusive > गुजरात > कांग्रेसी नेता दिनेश काछडिया आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

कांग्रेसी नेता दिनेश काछडिया आम आदमी पार्टी में हुए शामिल

0
428

Congress Leader: गुजरात चुनावों में आम आदमी पार्टी के प्रदर्शन का असर दिखाई दे रहा है. वहीं कांग्रेस पर इसका उल्टा असर दिखाई दे रहा है. चुनावों से पहले कांग्रेस को छोड़ने वाले पार्टी के नेताओं के टूटने का सिलसिला अभी भी जारी है. आलम ये है कि आम आदमी पार्टी को निकाय चुनाव में मिली सफलता के बाद अब हारे हुए कांग्रेस नेताओं ने पाला बदलना शुरू कर दिया है. Congress Leader

निकाय चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लडक़र आम आदमी पार्टी प्रत्याशी से शिकस्त खा चुके दिनेश काछडिया ने सोमवार को कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता भी छोड़ दी. इसके बाद दिनेश ने कांग्रेस अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से जुड़ने का फैसला किया. Congress Leader

यह भी पढ़ें: बच सकती थी आयशा! अगर 72 मिनट की बातचीत में आरिफ ने उसे ना उकसाया होता?

निकाय चुनाव में पार्टी को मिली सफलता के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीती 26 फरवरी को सूरत के मतदाताओं का आभार जताने सूरत आए थे. थैंक यू सूरत टैगलाइन के साथ रोड शो करने के बाद सरथाणा जकातनाका में हुई जनसभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस के नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया था. समझा जा रहा है कि इसके बाद ही दिनेश ने कांग्रेस छोड़ने का फैसला किया. Congress Leader

आप नेता से हारे थे दिनेश

दिनेश ने कांग्रेस के टिकट पर ही बीता निकाय चुनाव लड़ा था, जिसमें आप प्रत्याशी ने उन्हें करारी शिकस्त दी थी. इससे पहले दिनेश कांग्रेस के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. विधानसभा चुनाव के दौरान मतदान से पहले उनका एक कथित वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसने प्रदेश ही नहीं देशभर में कांग्रेस की किरकिरी कराई थी. Congress Leader

बता दें कि गुजरात निकाय चुनावों में आम आदमी पार्टी पहली बार चुनाव लड़ रही थी. इस दौरान पार्टी ने सूरत में शानदार प्रदर्शन किया और कुल 27 सीटों पर जीत हासिल की. वहीं सूरत में कांग्रेस का सूपड़ा साफ हो गया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें