Gujarat Exclusive > राजनीति > आनंद शर्मा को अधीर रंजन चौधरी का जवाब- ‘प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करना बंद करें’

आनंद शर्मा को अधीर रंजन चौधरी का जवाब- ‘प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करना बंद करें’

0
367

Adhir Ranjan Chaudhary: कांग्रेस और पार्टी के असंतुष्ठ नेताओं के बीच तकरार बढ़ती दिखाई दे रही है. एक तरफ जहां जम्मू में आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ बगावत का शुरू उठाने वाले जी 23 के नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी विरोधी खेमे से नाराज दिख रहे हैं. Adhir Ranjan Chaudhary

असंतुष्ठ कांग्रेसी नेता आनंद शर्मा की ओर से की गई आलोचना से बौखलाए अधीर रंजन चौधरी ने अब विरोधी खेमे पर पलटवार किया है. Adhir Ranjan Chaudhary

शर्मा की ओर से सोमवार को किए गए ट्वीट के जवाब में चौधरी ने ‘नो योर फैक्‍ट्स, आनंद शर्मा, Know Your Facts, Anand Sharma’ के हैडिंग से सिलसिलेवार ट्वीट किए. इसमें उन्होंने अपने दलों के नेताओं से अपील की है कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारफी करना बंद करें. Adhir Ranjan Chaudhary

क्या है पूरा माजरा

दरअसल आनंद शर्मा ने पश्चिम बंगाल चुनाव में कांग्रेस की रणनीति पर सवालिया निशान लगाया है. शर्मा ने अपने ट्वीट में लिखा था कि सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ ‘जंग’ में कांग्रेस ‘सिलेक्टिव’ नहीं हो सकती. पूर्व केंद्रीय मंत्री शर्मा ने बंगाल कांग्रेस प्रमुख अधीर रंजन चौधरी की वाम दलों और आईएसएफ (इंडियन सेक्‍युलर फ्रंट) के साथ रैली के विजुअल्‍स के संदर्भ में यह बात कही.

 

अब चौधरी ने जवाबी ट्वीट में लिखा है, ‘वे कांग्रेस के चुनिंदा असंतुष्‍टों के समूह से आग्रह करेंगे कि अपने कम्‍फर्ट स्‍पॉट से बाहर निकलें और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करना बंद करें.’ उन्‍होंने शर्मा के सामने गुलाम नबी आजाद के पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान का जिक्र किया. Adhir Ranjan Chaudhary

जी-23 की बैठक में मिले थे नेता

गौरतलब है कि आनंद शर्मा, गुलाम नबी आजाद, कांग्रेस के उस असंतुष्‍ट ग्रुप के सदस्‍य है जिसे G-23 का नाम दिया गया है. हाल ही में इन नेताओं में जम्मू में एक सम्मेलन में हिस्सा लिया था. परोक्ष रूप से गांधी परिवार को टारगेट करते हुए पार्टी में पूर्वकालिक नेतृत्‍व की मांग करने संबंधी लेटर लिखने के बाद ये यह ग्रुप लगातार अपनी बात मुखरता से उठाता आ रहा है. Adhir Ranjan Chaudhary

जम्मू में विरोध प्रदर्शन

उधर जम्मू में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने दल के विरोधी नेताओं के खिलाफ प्रदर्शन किया. इनके निशाने पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता गुलाम नबी आजाद थे. शनिवार को दिल्ली से जम्मू पहुंचे कांग्रेस आलाकमान के खिलाफ बगावत का सुर उठाने वाले वरिष्ठ नेताओं के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के कार्यकताओ ने प्रदर्शन किया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें