Indigo Flight: यूएई के शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में उड़ान के समय कुछ ऐसा हुआ जिससे फ्लाइट को पाकिस्तान में उतारना पड़ा. दरअसल फ्लाइट में मौजूद एक सवारी की तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद विमान की मेडिकल इमरजेंसी के कारण पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. Indigo Flight
हालांकि इमरजेंसी लैंडिंग से भी यात्री की जान नहीं बच पाई. एयरलाइन की तरफ से जारी बयान के मुताबिक, कराची पहुंचने पर उसे एयरपोर्ट मेडिकल टीम ने मरा हुए घोषित कर दिया. Indigo Flight
यह भी पढ़ें: आनंद शर्मा को अधीर रंजन चौधरी का जवाब- ‘प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करना बंद करें’
बता दें कि शारजाह से लखनऊ आ रही इंडिगो की उड़ान को मंगलवार को चिकित्सकीय आपात स्थिति के कारण मार्ग परिवर्तित कर पाकिस्तान के कराची हवाईअड्डा पर उतारा गया. इंडिगो के बयान के अनुसार यात्री को समय रहते चिकित्सकीय मदद नहीं मिल सकी और हवाईअड्डा मेडिकल टीम के वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया. एयरलाइन ने कहा कि उड़ान 6ई 1412 शारजाह से लखनऊ आ रही थी और उसका मार्ग बदलकर उसे कराची ले जाया गया. Indigo Flight
एयरलाइन ने अपने बयान में कहा, ‘इस खबर से हम बेहद दुखी हैं और पीड़ित के परिवार के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं.’ Indigo Flight
उड़ान में बिल्ली का उत्पात
वहीं एक यात्री विमान को सुडान की राजधानी खरतूम एयरपोर्ट पर वापस होने के लिए मजबूर होना पड़ा. दरअसल, विमान में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब एक आक्रामक बिल्ली ने कॉकपिट में क्रू सदस्यों पर धावा बोला दिया. खरतूम इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरने के चंद मिनटों बाद अप्रत्याशित यात्री कॉकपिट में पहुंच गया और पायलट पर हमला करना शुरू कर दिया. इसके बाद पायलट ने विमान को उतारने पर मजबूर होना पड़ा. Indigo Flight