Gujarat Exclusive > राजनीति > खंडवा से भाजपा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

खंडवा से भाजपा सांसद नंद कुमार सिंह चौहान का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

0
426

Nand Kumar Singh Death: भारत में कोरोना का आतंक अभी भी खत्म नहीं हुआ है. मामलों में कमी के बावजूद लगातार लोग अपनी जान भी गंवा रहे हैं. इसी बीच कोरोना के कारण एक और राजनेता की जान चली गई है. कोरोना संक्रमण के चलते बीजेपी के खंडवा से सांसद नंद कुमार सिंह चौहान उर्फ नंदू भैया का निधन हो गया. Nand Kumar Singh

नंद कुमार सिंह पिछले दिनों कोरोना से संक्रमित पाए गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. हालांकि स्थिति खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली-एनसीआर स्थित मेदांता अस्पताल में कोरोना का इलाज चल रहा था. Nand Kumar Singh

यह भी पढ़ें: लखनऊ आ रही फ्लाइट की पाकिस्तान में करानी पड़ी एमरजेंसी लैंडिंग, फिर भी नहीं बचा यात्री

नंद कुमार सिंह को कोरोना पॉजिटिव होने के बाद 11 जनवरी को भोपाल के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन, स्थिति खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली लाया गया था. वह साल 2019 में छठी बार मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा से सांसद चुने गए थे. Nand Kumar Singh

पीएम मोदी ने जताया दुख

नंद कुमार सिंह के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘खंडवा से सांसद श्री नंद कुमार चौहान जी के निधन पर काफी दुखी हूं. वे संसदीय कार्यवाही में अपने योगदान, सांगठनिक कौशल व मध्य प्रदेश में बीजेपी को मजबूत करने के लिए जाने जाएंगे.’

 

वहीं गृह मंत्री ने अमित शाह ने ट्वीट किया, ‘बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व खंडवा से सांसद नंदकुमार सिंह चौहान जी के निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ. उनका संपूर्ण जीवन जनसेवा को समर्पित रहा. उन्होंने मध्य प्रदेश में संगठन के विस्तार में अहम भूमिका निभाई. मैं उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं.’ Nand Kumar Singh

इसके अलावा मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, ‘आदरणीय नंदू भैया लोकप्रिय जननेता, कुशल संगठक, सफल प्रशासक थे. जनता दिलोजान से उन्हें प्यार करती थी. हमने प्रयास बहुत किए, लेकिन हम उन्हें बचा नहीं सके.’ Nand Kumar Singh

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें