Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > अब 24 घंटे लगेगी कोरोना वैक्सीन, सरकार ने खत्म की वक्त की पाबंदी

अब 24 घंटे लगेगी कोरोना वैक्सीन, सरकार ने खत्म की वक्त की पाबंदी

0
491

Covid-19 Vaccination: देश में कोरोना टीकाकरण के दूसरे चरण की शुरुआत हो चुकी है. अब सरकार ने टीकाकरण अभियान की रफ्तार बढ़ाने के लिए वक्त की पाबंदी खत्म कर दी है. अब आम लोग सुविधानुसार किसी भी समय कोरोना का टीका लगवा सकते हैं. इस बात की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दी. Covid-19 Vaccination

स्वास्थ्य मंत्री ने अखबार की एक कटिंग शेयर करते हुए ट्वीट में लिखा, ‘सरकार ने वैक्सीनेशन की रफ़्तार बढ़ाने के लिए समय की बाध्यता समाप्त कर दी है. देश के नागरिक अब 24×7अपनी सुविधानुसार टीका लगवा सकते हैं. पीएम देश के नागरिकों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके समय की कीमत बखूबी समझते हैं. समय की ये सुविधा अब सरकारी और निजी दोनों अस्पतालों पर लागू होगी.’ Covid-19 Vaccination

टीकाकरण का दूसरा चरण

बता दें कि कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में अब कोरोना वैक्सीन के अगले चरण के तहत 60 साल के ऊपर के बुजुर्गो का टीकाकरण किया जा रहा है. इसके साथ ही 45 से 60 साल तक के उन लोगों को भी कोरोना का टीका दिया जा रहा है जो गंभीर बीमारियों से जूझ रहे हैं. कोविड-19 टीका सरकारी अस्पतालों में मुफ्त दिया जा रहा है, जबकि निजी अस्पतालों में लोगों को इसके लिए भुगतान करना पड़ रहा है. प्राइवेट हॉस्पिटलों में कोरोना के टीकाकरण के लिए 250 रुपये की अधिकतम सीमा तय की गई है. Covid-19 Vaccination

कोरोना के ताजा मामलों की स्थिति

उधर देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है. बीते 24 घंटे के दौरान भारत में कोरोना के 14,989 नए मामले सामने आए हैं, 13,123 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि इस दौरान 98 लोगों की मौत हुई है. Covid-19 Vaccination

भारत में अबतक कोरोना के कुल 1,11,39,516 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं जिनमें 1,70,126 ऐक्टिव केस हैं. कुल 1,08,12,044 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं जबकि अबतक 1,57,346 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

भारत में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 21,84,03,277 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं जिनमें से 7,85,220 सैंपल्स का टेस्ट कल किया गया.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें