Gujarat Exclusive > देश-विदेश > बीबीसी के लाइव रेडियो शो में पीएम मोदी को दी गई मां की गाली

बीबीसी के लाइव रेडियो शो में पीएम मोदी को दी गई मां की गाली

0
740

BBC Live Radio Show: बीबीसी के एक लाइव रेडियो शो के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की खबर सामने आई है. बीबीसी एशियाई नेटवर्क के बिग डिबेट रेडियो शो के दौरान एक वक्ता ने पीएम मोदी की मां को लेकर अपशब्दों का इस्तेमाल किया. BBC Live Radio Show

इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। ब्रिटेन में रह रहे सिखों और भारत के लोगों के प्रति नस्‍ली भेदभाव पर आयोजित डिबेट में पूरी चर्चा भारत में चल रहे किसानों के प्रदर्शन की ओर मुड़ गई. BBC Live Radio Show

यह भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम उपचुनाव में आप ने जीती 4 सीटें, भाजपा का नहीं खुला खाता

शो के दौरान एक कॉलर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्‍द कहे. इस घटना का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है और बड़ी संख्‍या लोग कॉमेंट करके तीखी प्रतिक्रिया जता रहे हैं. BBC Live Radio Show

शो की आलोचना

कई लोग इस बीबीसी के रेडियो शो के प्रस्‍तोता और संगठन दोनों की कड़ी आलोचना कर रहे हैं. इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बीबीसी का विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर #BoycottBBC ट्रेंड हो रहा है. लोगों का सवाल है कि बीबीसी ने कैसे इस आपत्तिजनक कमेंट को ऑन एयर होने दिया. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि बीबीसी क्या इस बात के लिए माफी मांगने चाहिए. इसके साथ ही बीबीसी को कार्यक्रम में शामिल लोगों की जांच करनी चाहिए. BBC Live Radio Show

कपिल मिश्रा का विरोध

बीबीसी के इस कार्यक्रम को लेकर बीजेपी के विधायक कपिल मिश्रा ने भी ट्वीट किया है. कपिल मिश्रा ने लिखा है, ‘बीबीसी में जो गंदी और भद्दी गालियां बोली गईं, वो भारत के कानून और संविधान के मुताबिक अपराध है. बीबीसी को जवाब देना होगा वरना हम एक नागरिक होने के नाते कानून के रास्ते से भारत में BBCको बंद करने की ओर बढ़ेंगे.’

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें