Vadodara Suicide: गुजरात के वडोदरा जिले से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक ही परिवार को छह लोगों ने आत्महत्या का प्रयास किया जिसमें से तीन लोगों की मौत हो गई है जबकि तीन लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Vadodara Suicide
बताया जा रहा है कि परिवार आर्थित तंगी से गुजर रहा था. इसीलिए परिवार के 6 लोगों ने जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. Vadodara Suicide
यह भी पढ़ें: कल से भारत-इंग्लैंड चौथा टेस्ट, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का टिकट कटाने उतरेगी टीम इंडिया
वडोदरा के समा क्षेत्र के स्वाति सोसायटी में रहने वाले एक परिवार ने सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की. इसमें एक लड़की और दो पुरुषों की मौत हो गई है जबकि एक पुरुष और दो महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जानकारी के अनुसार, जहरीली दवा का सेवन करके इन लोगो ने आत्महत्या करने का प्रयास किया है. Vadodara Suicide
आर्थिक तंगी से गुजर रहा था परिवार
मामले में वडोदरा के एसीपी भारत राठौड़ ने बताया कि पड़ोसियों से पता चला है कि परिवार आर्थित तंगी से गुजर रहा था. हालांकि अभी जांच की जा रही है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया जबकि तीन लोगों का इलाज अभी अस्पताल में चल रहा है. Vadodara Suicide
फिलहाल इस घटना के असल कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है. अस्पताल में भर्ती लोगों के बयान देने के बाद स्थिति कुछ साफ हो सकती है.
नहीं मिला कोई सुसाइड नोट
स्वाति सोसायटी रहने वाले इस परिवार के सदस्यों द्वारा कीटनाशक पीने की बात सामने आई है. जब तक पुलिस और ऐम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंचे तब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी थी. पुलिस को फिलहाल घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है, लेकिन पड़ोसियों के अनुसार यह परिवार शायद आर्थिक तंगी से गुजर रहा था. पुलिस मामले की पड़ताल मे जुटी हुई है. Vadodara Suicide