Gujarat Exclusive > यूथ > जिस गेंदबाज ने ली हैट्रिक, उसके अगले ओवर में पोलार्ड ने मारे लगातार 6 छक्के

जिस गेंदबाज ने ली हैट्रिक, उसके अगले ओवर में पोलार्ड ने मारे लगातार 6 छक्के

0
426

Pollard Hits 6 Sixes: वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर किरोन पोलार्ड छह गेंदों पर 6 छक्के लगाकर युवराज सिंह और हर्षल गिब्स के क्लब में शामिल हो गए हैं. बुधवार को श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए टी-20 सीरीज के पहले मैच में कीरोन पोलार्ड ने 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया. Pollard Hits 6 Sixes

इस मैच की सबसे खास बात ये रही कि अकीला धनंजय ने अपने दूसरे ओवर में हैट्रिक ली और फिर तीसरे ओवर में 36 रन लुटा डाले. Pollard Hits 6 Sixes

यह भी पढ़ें: सीएम योगी के नाम सुसाइड नोट लिख दारोगा ने विधानसभा में मारी खुद को गोली

पोलार्ड ने 38 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. श्रीलंकाई गेंदबाज अकीला धनंजय के तीसरे ओवर में पोलार्ड ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 36 रन जुटा लिए. कीरोन पोलार्ड अब 6 गेंदों में 6 छक्के लगाने वाले तीसरे क्रिकेट बन गए हैं. Pollard Hits 6 Sixes

 

युवराज और गिब्स के क्लब में पहुंचे

युवराज सिंह और हर्शल गिब्स महज ऐसे दो बल्लेबाज हैं, जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाए हैं. युवराज सिंह ने ऐसा टी20 इंटरनेशनल मैच में किया था, जबकि गिब्स ने वनडे इंटरनेशनल मैच में ये मुकाम हासिल किया था.  Pollard Hits 6 Sixes

 

युवराज सिंह ने 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 6 गेंदों में 6 छक्के जड़े थे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स ने भी ये कारनामा हासिल किया था. हालांकि, गिब्स ने 50 ओवरों के मैच में 6 गेंदों पर 6 छक्के लगाए थे. Pollard Hits 6 Sixes

पहले हैट्रिक फिर लुटाए 36 रन

इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ही मैच में हैट्रिक और छह छक्के लुटाने वाले धनंजय पहले गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने अपने दूसरे ओवर में एविन लुइस, क्रिस गेल और निकोलस पूरन के बड़े विकेट निकाले. एक समय ऐसा लगा कि श्रीलंका आसानी से इस मैच को जीत लेगा, लेकिन धनंजय के अगले ही ओवर में मैच का पासा पूरी तरह से पलट गया. पोलार्ड ने उनकी छह गेंद पर छह छक्के लगाकर वेस्टइंडीज को मैच में शानदार वापसी दिलाई. पोलार्ड 11 गेंद पर 38 रन बनाकर आउट हुए. Pollard Hits 6 Sixes

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें