Gujarat Exclusive > यूथ > फिल्म कंपनियों पर IT का शिकंजा, तापसी पन्नू के नाम पर 5 करोड़ कैश की रसीद मिली

फिल्म कंपनियों पर IT का शिकंजा, तापसी पन्नू के नाम पर 5 करोड़ कैश की रसीद मिली

0
289

IT Raid Update: मुंबई में पिछले कुछ दिनों से फिल्म जगत से जुड़े लोगों के ठिकानों पर आयकर विभाग धड़ाधड़ छापेमारी कर रहा है. इस दौरान आयकर विभाग को कई अहम जानकारियां मिली हैं. आयकर विभाग ने सात लॉकरों को सीज करने के आदेश भी जारी किए हैं. साथ ही आय़कर विभाग इन सभी फिल्मकारों को पूछताछ का नोटिस भी जारी करने जा रहा है. IT Raid Update

आय़कर विभाग का दावा है कि अब तक की जांच के दौरान 350 करोड़ रुपए की कथित धांधली हो सकती है. IT Raid Update

यह भी पढ़ें: रहने के मामले में शीर्ष 10 में गुजरात के तीन शहर, अहमदाबाद तीसरे नंबर पर

सूत्रों के अनुसार, आयकर विभाग ने कहा कि विभाग को 350 करोड़ रुपये की टैक्स गड़बड़ी का पता चला है. कंपनी के अधिकारी 350 करोड़ रुपये के बारे में कोई जवाब नहीं दे पाए हैं. वहीं तापसी पन्नू के नाम पर 5 करोड़ की कैश रसीद बरामद हुई है जिसकी जांच जारी है. IT Raid Update

तापसी और अनुराग के ठिकानों पर छापे

मालूम हो कि बॉलीवुड अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप समेत फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों तथा कंपनियों पर आयकर विभाग की छापेमारी और जांच चल रही है. आयकर विभाग ने आज गुरुवार को जारी अपने बयान में कहा कि सर्च के दौरान इन प्रोडक्शन हाउस के आय और शेयर में बड़े पैमाने पर हेराफेरी के सबूत मिले हैं. IT Raid Update

आयकर विभाग ने फैंटम फिल्म्स में कथित आयकर चोरी को लेकर बुधवार को मुंबई और पूना में 28 जगहों पर छापेमारी की थी. यह छापेमारी फिल्म निर्माता अनुराग कश्चप एक्टर तापसी पन्नू, क्वान कंपनी के मधु मेंटेना आदि लोगो के यहां हुई थी. आयकर विभाग के मुताबिक फैंटम फिल्म्स के वार्षिक आयकर रिटर्न की जांच के दौरान विभाग को शक हुआ था और उस शक के आधार पर ये छापेमारी शुरू की गई थी.IT Raid Update

आयकर विभाग के एक आला अधिकारी ने कहा कि इन फिल्मी हस्तियों पर छापे आयकर विभाग अधिनियम 132 के तहत मारे गए हैं और इसके तहत बाकायदा अधिकारिक तलाशी वारंट भी जारी कराया गया था जिससे कोई आय़कर विभाग की कार्रवाई पर सवाल ना उठा सके.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें