India Vs England: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में मेजबान टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक सात विकेट पर 294 रन बना लिए थे. इस तरह से उसे इंग्लैंड पर अब तक 89 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है. India Vs England
मुश्किल में नजर आ रही भारतीय टीम को 2016 अंडर-19 विश्व कप के सितारे रहे रिषभ पंत और वाशिंगटन सुंदर ने अच्छी स्थिति में पहुंचाया. India Vs England
यह भी पढ़ें: मिथुन चक्रवर्ती 7 मार्च को पीएम मोदी की रैली में थामेंगे भाजपा का दामन
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने शानदार शतक ठोककर टीम इंडिया को विपरीत परिस्थितियों से बाहर निकाल दिया है. पंत ने सिर्फ 115 गेंदों में शतक ठोक दिया. हालांकि पंत 101 रन पर ही आउट हो गए. जेम्स एंडरसन की बॉल पर ऋषभ पंत पुल करने गए और रूट ने पंत का आसान कैच पकड़ लिया. आउट होने से पहले उन्होंने 118 गेंदों पर 101 रनों की पारी खेली जिसमें उन्होंने 13 चौके और दो छक्के जड़े.India Vs England
1⃣0⃣0⃣-run stand! 👌👌@RishabhPant17 & @Sundarwashi5 complete a century partnership as #TeamIndia move closer to 250. 👍👍@Paytm #INDvENG
Follow the match 👉 https://t.co/9KnAXjaKfb pic.twitter.com/YF3aDRRcbG
— BCCI (@BCCI) March 5, 2021
पंत ने सुंदर के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 113 रनों की साझेदारी की. यही वजह थी कि भारत ने तीसरे सेशन में केवल एक विकेट गंवाया. सुंदर ने एकबार फिर अपनी बल्लेबाजी कला का जोरदार प्रदर्शन किया और 117 गेंदों पर 60 रन बनाकर नाबाद लौटे. उसके अलावा अक्षर पटेल 11 रनों पर नाबाद लौटे. 2016 अंडर-19 विश्व कप में पंत जहां टीम इंडिया के लिए ओपनिंग करते थे तो वहीं सुंदर चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आते थे. India Vs England
146 पर 6 था भारत का स्कोर
एक समय भारत ने 146 रनों पर ही 6 विकेट खो दिए और भारत दबाव में आ गया था. लेकिन इसके बाद ऋषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर की बेहतरीन साझेदारी ने भारत को मैच में बनाए रखा और इसी के दम पर पहली पारी में भारत ने बढ़त बनाई. India Vs England
भारत ने दूसरे दिन एक विकेट पर 24 रन से आगे खेलना शुरू किया. लेकिन जैक लीच ने चेतेश्वर पुजारा को LBW आउट कर भारत को दूसरा झटका दिया. पुजारा ने 66 गेंदों पर 17 रन में एक चौका लगाया. इसके तुरंत बाद ही बेन स्टोक्स ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को खाता खोले बिना बेन फोक्स के हाथों कैच कराकर आउट किया. India Vs England
कोहली के आउट होने के बाद रोहित ने अजिंक्य रहाणे के साथ पारी को आगे बढ़ाया लेकिन लंच ब्रेक से ठीक पहले एंडरसन ने रहाणे को स्टोक्स के हाथों आउट कराकर भारत को चौथा झटका दिया. रहाणे ने 45 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 27 रन बनाए. रोहित ने 144 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 49 रन बनाए और वह अर्धशतक बनाने से चूक गए.