Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के आणंद में आर्थिक तंगी से परेशान परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, मां- बेटे की मौत

गुजरात के आणंद में आर्थिक तंगी से परेशान परिवार ने की सामूहिक आत्महत्या की कोशिश, मां- बेटे की मौत

0
701

आणंद: वडोदरा के सोनी के परिवार द्वारा सामूहिक आत्महत्या का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि आणंद से भी एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है. Gujarat financially strapped mass suicide

जिसमें शाह परिवार की एक महिला ने अपने दो बच्चों के साथ आत्महत्या करने की कोशिश की. सामूहिक आत्महत्या के इस मामले में मां और एक बेटे की मौके पर मौत हो गई.

जबकि पुत्री बच गई उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. Gujarat financially strapped mass suicide

वडोदरा के बाद आणंद में सामूहिक आत्महत्या की कोशिश Gujarat financially strapped mass suicide

मिल रही जानकारी के अनुसार, आणंद की जीवनदीप सोसाइटी के मकान नंबर 51 में रहने वाले टीनाबेन शाह नामक एक महिला अपने दो बच्चों मित (12) और सृष्टि (15) के साथ रहती थी.

आज उसने अचानक जहरीली दवा पीकर आत्महत्या करने की कोशिश की. जिसमें टीनाबेन और उसके बेटे मित शाह की मौत हुई है. जबकि उसकी बेटी सृष्टि बच गई.

उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है. Gujarat financially strapped mass suicide

आर्थिक तंगी से परेशान परिवार ने उठाया कदम

पुलिस की जांच के अनुसार शाह परिवार वल्लभविद्यानगर में मित टूर एंड ट्रैवल्स का कारोबार चलाता है. आणंद टाउन पुलिस ने जानकारी दी कि मामले की जांच से पता चला है कि परिवार आर्थिक तंगी की वजह से आत्महत्या की है. Gujarat financially strapped mass suicide

उल्लेखनीय है कि हाल ही में वड़ोदरा के समा इलाके में रहने वाले सोनी के परिवार के 6 सदस्यों ने भी आर्थिक तंगी के कारण जहरीली दवा खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी.

इस मामले में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है. पुलिस की जांच में पता चला है था कि सोनी परिवार ज्योतिषियों के चक्कर में पड़ गया था.

सोनी परिवार को विश्वास में लेकर अनुष्ठान कराने के बहाने 35 लाख रुपये ज्योतिषियों ने ठग लिया था. Gujarat financially strapped mass suicide

ठगाई के बाद परिवार आर्थिक परेशानी से दो चार हो गया उसके बाद सामूहिक आत्महत्या करने की कोशिश की. Gujarat financially strapped mass suicide

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-double-murder/