Gujarat Exclusive > देश-विदेश > अंबानी हाउस के पास बरामद होने वाली स्कॉर्पियो के मालिक का शव मिला

अंबानी हाउस के पास बरामद होने वाली स्कॉर्पियो के मालिक का शव मिला

0
605

Ambani House: मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर पिछले दिनों जो स्कॉर्पियो मिली थी, उसको रखने वाले का अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन इसी बीच एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है. पिछले दिनों जिलेटिन से भरी जो स्कॉर्पियो बरामद हुई थी उसके मालिक मनसुख हिरेन का शव मिला है. Ambani House

मुंबई में उद्योगपति मुकेश अंबानी के आलीशान बहुमंजिला घर एंटीलिया के बाहर मिली संदिग्ध स्कॉर्पियो कार के मालिक हिरेन मनसुख मृत अवस्था में पाए गए हैं. Ambani House

यह भी पढ़ें: 2016 अंडर-19 विश्व कप के सितारों ने इंग्लैंड पर दिलाई 89 रनों की बढ़त

सूत्रों के मुताबिक, प्राथमिक जांच में पता चला है कि गाड़ी के मालिक ने खुदकुशी की है. कलवा इलाके में शव मिला है. बताया जा रहा है कि उन्होंने कथित रूप से कलावा क्रीक में कूदकर आत्महत्या की है. मनसुख हिरेन ठाणे में कार डेकोर का बिज़नेस है. सामाजिक कार्यक्रम में हिस्सा लेते थे. इनकी पत्नी विमला हिरेन भी सामाजिक कार्य करती हैं. Ambani House

एनआईए से जांच करने की मांग

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता विपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने मनसुख हिरेन की मौत की खबर पर कहा है कि वह पूरे मामले में अहम कड़ी थे. मैंने मांग भी की थी कि उन्हें तत्काल प्रभाव से सुरक्षा दी जानी चाहिए. यह पूरा मामला पेचीदा नजर आ रहा है. लिहाजा इस पूरे मामले की जांच एनआईए को सौंप देनी चाहिए. यही मांग कुछ देर पहले मैंने विधानसभा में भी की है. साथ ही फडणवीस ने इस मामले की जांच एनआई से कराने की मांग की है. Ambani House

आरोपी का कोई सुराग नहीं

मालूम हो कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख अंबानी के बहुमंजिला आवास ‘एंटीलिया’ के निकट 25 फरवरी की शाम को एक एसयूवी (स्कार्पियो) में 2.5 किलोग्राम जिलेटिन की छड़ें बरामद हुई थीं. एसयूवी के अंदर एक पत्र भी था जिसमें कथित तौर पर अंबानी और उनके परिवार को धमकी दी गई थी. Ambani House

हालांकि अभी तक पुलिस को स्कॉर्पियो को रखने वाले की तलाश है. पिछले दिनों पता चला था कि स्कॉर्पियो रखने वाला शख्स मुंबई से फरार हो गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें