Gujarat Corona Cases: गुजरात में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेज होती जा रही है. पिछले 24 घंटों में, 571 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना संक्रमण के कारण आज राज्य में अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में एक व्यक्ति की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4414 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Corona Cases
वहीं पिछले 24 घंटे में 405 लोगों ने कोरोना को मात दी. राज्य में अब तक 265372 लोगों ने कोरोना को हराया है. राज्य में कोरोना से रिकवरी रेट 97.27 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वर्तमान में 3025 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 45 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 2980 लोगों की हालत स्थिर है. Gujarat Corona Cases
यह भी पढ़ें: ‘आरिफ जब तुमने मुझे 4 दिनों तक भूखे-प्यासे कमरे में बंद किया, तब मैं गर्भवती थी’
गुजरात में ताजा मामलों की बात करें तो आज अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 123, सूरत कॉर्पोरेशन में 120, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 104, राजकोट कॉर्पोरेशन में 51, सूरत में 14, वड़ोदरा में 13, कच्छ में 12 और आनंद में 11 नए मरीज सामने आए. Gujarat Corona Cases
गुजरात में अब तक कुल 13,74,244 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है. वहीं 3,30,463 लोगों को टीकाकरण कार्यक्रम के तहत कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. आज राज्य में कुल 1,31,821 लोगों को टीका लगाया गया. Gujarat Corona Cases
देश में 18 हजार नए मामले
उधर देश में कोरोना वायरस के नए मामले चिंता बढ़ा रहे हैं. देश में कोरोना संक्रमण के 18,327 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,11,92,088 हो गई. देश में 36 दिनों के बाद संक्रमण के ये सर्वाधिक मामले हैं. Gujarat Corona Cases
सक्रिय मामलों की संख्या अब 1,80,304 पर पहुंच गई है. वहीं बीते 24 घंटे में 108 और लोगों की मौत होने से महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,57,656 हो गई. कोरोना का इलाज करवाकर अब तक 1 करोड़ 8 लाख 54 हजार 128 लोग ठीक हो चुके हैं.