Gujarat Exclusive > गुजरात > मंगल पर पहुंचा पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम रूपाणी का नाम

मंगल पर पहुंचा पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और सीएम रूपाणी का नाम

0
442

Send Your Name to Mars: अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का मंगल अंतरिक्ष यान लाखों किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद मंगल ग्रह पर पहुंच गया है. अंतरिक्ष यान के साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के नाम भी मंगल ग्रह पर पहुंचाए गए हैं. Send Your Name to Mars

आणंद के अर्जुन शाह नामक शख्स ने 23 मई 2019 को इस अंतरिक्ष कार्यक्रम के लिए इन तीन महानुभावों के नाम पंजीकृत कराए थे. इससे पहले नासा में काम करने वाली अर्जुन भाई की बेटी ने अपने माता-पिता का नाम मंगल ग्रह पर पहुंचाया था. Send Your Name to Mars

यह भी पढ़ें: JEE Main 2021 में गुजराती छात्र का जलवा, हासिल किया ‘परफेक्ट-100’

बता दें कि अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का यान परसिवरेन्स करोड़ों किलोमीटर की दूरी काटते हुए मंगल ग्रह पर पहुंचा है. नासा की ओर से पिछले साल 31 जुलाई को अमेरिका के फ्लोरिडा के केप कनेरवल एयर फोर्स स्टेशन से परसिवरेन्स यान मंगल ग्रह पर भेजा गया था. यह 18 फरवरी को मंगल ग्रह के क्रेटर पर उतरा था. Send Your Name to Mars

सेंड योर नेम टू मार्स

इस यान में सेन्ड योर नेम टू मार्स प्रोग्राम आरंभ किया गया था. इस प्रोग्राम में विश्व में कई लोगों ने मंगल ग्रह पर अपना नाम भेजने के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें प्रधानमंत्री मोदी, गृह मंत्री शाह और गुजरात के मुख्यमंत्री रूपाणी का नाम भी पहुंचाया गया था.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें