Gujarat Exclusive > हमारी जरूरतें > दिल्ली सरकार का बजट: फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, खुलेगा महिला मोहल्ला क्लीनिक

दिल्ली सरकार का बजट: फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, खुलेगा महिला मोहल्ला क्लीनिक

0
403

Delhi Budget 2021-22: दिल्ली सरकार ने अपना बजट पेश कर दिया है. इस बार के बजट में कोरोना महामारी के कारण स्वास्थ्य पर ज्यादा ध्यान दिया गया है. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने आज वित्त वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली का बजट जारी कर दिया है. विधानसभा में मनीष सिसोदिया ने एलान किया है कि दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस की वैक्सीन फ्री में दी जाएगी. Delhi Budget 2021-22

वहीं अगले साल से दिल्ली में महिलाओ कें लिए विशेष मोहल्ला क्लीनिक खोलने का ऐलान किया गया है. वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली के हर नागरिक को हेल्थ कार्ड दिया जाएगा और हर व्यक्ति का ऑनलाइन डेटा उपलब्ध होगा, अस्पताल में पुराने इलाज की हर जानकारी उपलब्ध होगी. Delhi Budget 2021-22

यह भी पढ़ें: रणबीर कपूर को हुआ कोरोना, मां नीतू ने की पुष्टि

दिल्ली सरकार ने वैक्सीन के लिए 50 करोड़ का बजट जारी किया है. वहीं कुल बजट 69 हजार करोड़ का है. ये बजट पिछली बार से चार हजार करोड़ ज्यादा है. Delhi Budget 2021-22

सिसोदिया ने कहा, ‘’वैक्सीन उपलब्ध होने से कोरोना महामारी के निवारण की एक आशा मिली है. अभी दिल्ली में रोजाना 45 हज़ार वैक्सीन लगाने की क्षमता है, जिसे बढ़ाकर 60 हज़ार किया जाएगा. फिलहाल राज्य में 250 रुपए में वैक्सीन उपलब्ध है. लेकिन अब दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में फ्री वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी.’’ Delhi Budget 2021-22

सिंगापुर की बराबरी करने का लक्ष्य

इस दौरान सिसोदिया ने बताया कि सरकार दिल्ली के लोगों के जीवन स्तर और उनकी प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्धता से काम कर रही है. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2047 में दिल्ली शिक्षित और समर्थ बनेगी. डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2047 तक दिल्ली की आबादी 3 करोड़ से अधिक होने की संभावना है, 2047 तक केजरीवाल सरकार दिल्ली की प्रति व्यक्ति आय सिंगापुर में बैठे व्यक्ति की प्रति व्यक्ति की आय के बराबर करने का लक्ष्य है. उन्होंने बताया कि दिल्ली का बकाया ऋण घटकर 3.74% रह गया है. Delhi Budget 2021-22

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें