Gujarat Exclusive > राजनीति > उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर खतरा, धन सिंह हो सकते हैं नए सीएम

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर खतरा, धन सिंह हो सकते हैं नए सीएम

0
573

Uttarakhand: उत्तराखंड में अभी चुनाव का मौसम नहीं है लेकिन यहां राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. पार्टी में आंतरिक विरोध का सामना कर रहे मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है और आज शाम उनको लेकर बड़ी सामने आ सकती है. उधर खबर है कि भाजपा के युवा नेता धन सिंह रावत उत्तराखंड के नए सीएम बन सकते हैं. Uttarakhand

सीएम रावत आज शाम चार बजे राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सीएम रावत राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. इस दौरान प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बंशीधर भगत भी मौजूद रहेंगे. Uttarakhand

यह भी पढ़ें: दिल्ली सरकार का बजट: फ्री में मिलेगी कोरोना वैक्सीन, खुलेगा महिला मोहल्ला क्लीनिक

48 वर्षीय धन सिंह रावत का नाम नए सीएम की दौड़ में आगे बताया जा रहा है. खबर है कि धन सिंह रावत को देहरादून बुलाने के लिए विशेष विमान भेजा गया है. वह राज्य सरकार में हाईयर एजुकेशन मिनिस्टर का पद संभाल चुके हैं. श्रीनगर गढ़वाल से विधायक धन सिंह रावत की गिनती राज्य के शिक्षित नेताओं में होती है. Uttarakhand

पार्टी में विरोध

लगातार ये कयास लगाया जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री पद से हटा सकती है. इसके पीछे पार्टी में आंतरिक विरोध को वजह माना जा रहा है. खबर है कि पार्टी के कई नेता मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काम काज से खुश नहीं हैं. खासतौर से कांग्रेस से भाजपा में आए नेता सीएम रावत के तौर-तरीकों से खफा नजर आ रहे हैं. Uttarakhand

भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि दोपहर तीन बजे सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पार्टी में करीब 57 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की है और मुख्यमंत्री ने शानदार काम किया है. Uttarakhand

दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के सभी पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है. पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिल्ली से पर्यवेक्षकों को भेजा गया, उसके बाद बीते दिन त्रिवेंद्र सिंह रावत दिल्ली में आए. दिल्ली में उत्तराखंड सीएम ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी सांसद अनिल बलूनी समेत कई नेताओं से मुलाकात की.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें