Gujarat Exclusive > गुजरात > अहमदाबाद बुजुर्ग दंपति हत्या मामला, पुलिस ने 5 दिनों बाद 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

अहमदाबाद बुजुर्ग दंपति हत्या मामला, पुलिस ने 5 दिनों बाद 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार

0
875

अहमदबाद: शहर के थलतेज इलाके में मौजूद हेबतपुर में पांच दिनों पहले अकेले रहने वाले दंपति की हत्या और लूट के मामले में पुलिस के हाथों बड़ी कामयाबी लगी है.

पुलिस ने मामले में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. एक आरोपी को अहमदाबाद से गिरफ्तार किया गया है. Ahmedabad murder accused arrested

जबकि मध्य प्रदेश के भिंड से 2 और ग्वालियर से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

फर्नीचर कारीगर ने हत्या का बनाया प्लान

अशोक भाई और ज्योत्सना बेन की हत्या उनके घऱ में फर्नीचर का काम करने वाले एक कारीगर की थी. अकेले रहने वाले इस दंपति की हत्या करने का प्लान फर्नीचर करीगर ने उनके ही घर में काम करने के दौरान गढ़ी थी. Ahmedabad murder accused arrested

फ़र्नीचर कारीगर का मानना था कि पटेल का परिवार विदेश में रहता है इसलिए उसके पास पैसा खूब होगा. उसके बाद उसने अपने दोस्तों के साथ लूट की योजना बनाई.

लूट के इरादे से बुजुर्ग दंपति की हत्या

लुटेरों ने पिछले शुक्रवार की सुबह जायडस रोड पर मौजूद शांति पैलेस बंगले में रहने वाले एक बुजुर्ग दंपति की बेरहमी से हत्या कर मौके पर फरार हो गए थे. Ahmedabad murder accused arrested

मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी. घर वालों के पूछताछ में पता चला कि अशोक पटेल अपने घर में फर्नीचर का काम करवा रहे थे.

इसलिए कुछ मजदूर उनके घर बीते कुछ दिनों से आ रहे थे. मामले के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और आरोपियों के मोबाइल लोकेशन के आधार पर बुजुर्ग दंपति के घर पर काम करने वाले फर्नीचर कारगीर को दबोच लिया.

शाम को आरोपियों को अहमदाबाद लाया जाएगा

अहमदाबाद से पकड़े गए आरोपी से पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो पता चला की उसके चार साथी अहमदाबाद से फरार हो चुके हैं. Ahmedabad murder accused arrested

जानकारी हाथ लगने के बाद मध्य प्रदेश रवाना हुई पुलिस ने मध्य प्रदेश के भिंड से 2 और ग्वालियर से 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

जानकारी ऐसी मिल रही है कि आज शाम तक आरोपी को वापस अहमदाबाद लाया जाएगा. Ahmedabad murder accused arrested

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/morbi-bjp-leader-letterbomb/