Gujarat Exclusive > राजनीति > उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दिया इस्तीफा

0
505

Uttarakhand CM Resign: उत्तराखंड के सियासी ड्रामे के बीच सूबे के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य को इस्तीफा सौंफा. फिलहाल राज्य का अगले मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर कुछ स्थिति साफ नहीं हो पाई है. Uttarakhand CM Resing

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से उतराखंड की राजनीति में उथल-पुथल चल रही थी. भाजपा के कई नेता सीएम त्रिवेंद्र को हटाने की मांग पर अड़े हुए थे. इसी सिलसिले में पिछले दिनों रावत को दिल्ली तलब किया गया था. Uttarakhand CM Resing

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की कुर्सी पर खतरा, धन सिंह हो सकते हैं नए सीएम

पर्यवेक्षकों की रिपोर्ट के बाद बीजेपी ने त्रिवेंद्र रावत को मुख्यमंत्री के पद से हटाने का फैसला किया. अब राज्य के नए मुख्यमंत्री के लिए जल्द ही विधायक दल की बैठक बुलाई जाएगी. इसी बैठक में नए नेता का चुनाव किया जाएगा. Uttarakhand CM Resign

नहीं बताई इस्तीफे की वजह

राज्यपाल को इस्तीफा सौंपने के बाद त्रिवेंद्र सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस की लेकिन उन्होंने इस्तीफे की वजह नहीं बताई. उन्होंने कहा कि यह पार्टी का सामूहिक निर्णय है. उन्होंने कहा कि कल विधायक दल की बैठक है जहां नए मुख्यमंत्री का चुनाव होगा. इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह ने चार वर्षों तक मुख्यमंत्री के रूप में सेवा प्रदान करने के लिए पार्टी को धन्यवाद दिया. इस्तीफा देने के बाद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा, ‘मैं लंबे समय से राजनीति कर रहा हूं. संघ से लेकर बीजेपी को दिया मैंने प्रचार किया. मुझे मुख्यमंत्री के तौर पर 4 साल काम करने का मौका मिला. मेरी पार्टी ने मुझे स्वर्णिम अवसर दिया. 7-8 परिवार वाले एक छोटे से गांव में मैं पैदा हुआ.’

उन्होंने कहा, ‘मेरे पिता एक पूर्व सैनिक थे. बीजेपी में ही यह संभव था कि एक छोटे से गांव के अति साधारण परिवार के एक पार्टी के कार्यकर्ता को इतना बड़ा सम्मान दिया. 4 साल मुझे सेवा करने का मौका दिया. सामूहिक रुप से यह निर्णय लिया कि मुझे अब किसी और को यह मौका देना चाहिए.’

कौन होगा मुख्यमंत्री

भाजपा के युवा नेता धन सिंह रावत उत्तराखंड के नए सीएम बन सकते हैं. 48 वर्षीय धन सिंह रावत का नाम नए सीएम की दौड़ में आगे बताया जा रहा है. खबर है कि धन सिंह रावत को देहरादून बुलाने के लिए विशेष विमान भेजा गया है. वह राज्य सरकार में हाईयर एजुकेशन मिनिस्टर का पद संभाल चुके हैं. श्रीनगर गढ़वाल से विधायक धन सिंह रावत की गिनती राज्य के शिक्षित नेताओं में होती है. इसके अलावा राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी और नैनीताल से लोकसभा सांसद अजय भट्ट भी सीएम की दौड़ में आए बताए जा रहे हैं. Uttarakhand CM Resign

पार्टी में विरोध

लगातार ये कयास लगाया जा रहा है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत को भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री पद से हटा सकती है. इसके पीछे पार्टी में आंतरिक विरोध को वजह माना जा रहा है. खबर है कि पार्टी के कई नेता मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के काम काज से खुश नहीं हैं. खासतौर से कांग्रेस से भाजपा में आए नेता सीएम रावत के तौर-तरीकों से खफा नजर आ रहे हैं. Uttarakhand CM Resign

भाजपा विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने कहा कि दोपहर तीन बजे सीएम प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. पार्टी में करीब 57 विधायक ऐसे हैं, जिन्होंने कभी कोई शिकायत नहीं की है और मुख्यमंत्री ने शानदार काम किया है. दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी ने उत्तराखंड के सभी पार्टी विधायकों की बैठक बुलाई है, जिसमें राज्य के नए मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगाई जा सकती है. Uttarakhand CM Resign

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें