अहमदाबाद: भाजपा ने अहमदाबाद के अलावा भावनगर और वडोदरा नगर निगम के मेयरों के नामों का ऐलान कर दिया है. Ahmedabad newly appointed mayor big decision
भाजपा ने किरीट परमार के नाम की घोषणा अहमदाबाद शहर के 41 वें महापौर के रूप में की है. जबकि गीता पटेल को डिप्टी मेयर के रूप में चुना गया है.
अहमदाबाद के नए मेयर किरीट परमार ने पहला बड़ा फैसला किया है. जिसमें परमार ने मेयर के बंगले में रहने के बजाय अपने गली वाले घर में रहने का फैसला किया है.
मेयर बंगले में नहीं बल्कि पतरे वाले मकान में रहेंगे मेयर Ahmedabad newly appointed mayor big decision
अहमदाबाद के मेयर के रूप में किरीट परमार का नाम पहले से ही चर्चा में था. किरीट परमार एक छोटे से कार्यकर्ता से लेकर मेयर तक बने हैं.
अहमदाबाद के नए मेयर के रूप में उनके नाम की घोषणा के बाद किरीट परमार भावुक हो गए थे. मेयर बनने के बाद परमार ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि चाली में रहने वाले एक सामान्य परिवार के आदमी को महापौर बनाने के लिए मैं पार्टी का शुक्रिया अदा करता हूं. Ahmedabad newly appointed mayor big decision
पार्टी ने यह साबित कर दिया कि छोटे कार्यकर्ता की भी कदर करती है. ऐसे सिर्फ भारतीय जनता पार्टी में हो सकता है.
मेयर के फैसले की हो रही है सराहना Ahmedabad newly appointed mayor big decision
इस बार किरीट परमार शहर के ठक्करबापानगर वार्ड से चुने गए हैं और नगरसेवक बने हैं. एक नगरसेवक के रूप में किरीट परमार का यह तीसरा कार्यकाल है.
उन्होंने बी.एड तक की पढ़ाई की है. किरीट परमार एक बहुत ही साधारण परिवार से आते हैं. वह अभी भी बापूनगर में वीराभगत की चाली में मौजूद पतरे वाले घर में रहते हैं.
इतना ही नहीं किरीट परमार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रहे हैं. वह आज भी वे सुबह-शाम शाखा में जाते हैं. Ahmedabad newly appointed mayor big decision
नवनियुक्त महापौर किरीट परमार ने महापौर के बंगले में रहने के बजाय चाली में मौजूद अपने घर में रहने का फैसला करके एक सराहनीय उदाहरण पेश किया है. Ahmedabad newly appointed mayor big decision
गौरतलब है कि भाजपा के संसदीय बोर्ड के वर्तमान सदस्य कांजी ठाकोर भी महापौर बनने के बाद महापौर के बंगले के बजाय अपने एक कमरे वाले घर में रहने का फैसला किया था.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/surat-girl-bike-stunt-arrested/