उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने राजभवन में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाई. Tirath Singh Rawat Uttarakhand CM Oath
आज सुबह देहरादून में होने वाली जेपी विधायक दल की बैठक में तीरथ सिंह रावत को विधायक दल का नेता चुना गया था.
बैठक के बाद वह राजभवन पहुंचकर राज्यपाल बेबी रानी मौर्य से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा किया था.
आम जनता के सुख-दुख में मैं खड़ा रहूंगा
शपथ लेने के उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि केंद्र नेतृत्व ने मुझ पर विश्वास दिखाया है. मैं केंद्र नेतृत्व का दिल से धन्यवाद करना चाहता हूं.
प्रधानमंत्री जी ने जो कहा है कि सबका साथ, सबका विश्वास, सबका विकास उसको लेकर हम आगे बढ़ेंगे. आम जनता के सुख-दुख में मैं खड़ा रहूंगा. Tirath Singh Rawat Uttarakhand CM Oath
प्रधानमंत्री मोदी ने दी बधाई Tirath Singh Rawat Uttarakhand CM Oath
आज सुबह विधायक दल का नेता चुना जाना और शाम को शपथ लेने के बाद तीरथ सिंह रावत को विधाई देने का तांता लगा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री को ट्वीट कर बधाई देते हुए लिखा “उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने पर श्री तीरथ सिंह को बधाई. Tirath Singh Rawat Uttarakhand CM Oath
वह अपने साथ विशाल प्रशासनिक और संगठनात्मक अनुभव रखते हैं. मुझे विश्वास है कि उनके नेतृत्व में राज्य प्रगति की नई ऊंचाइयों को छूता रहेगा.”
गौरतलब है कि त्रिवेंद्र सिंह रावत के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री की रेस में सतपाल महाराज, अजय भट्ट, धन सिंह रावत और रमेश पोखरियाल निशंक का नाम सबसे आगे चल रहा था.
लेकिन पार्टी आलाकमान ने तीरथ सिंह रावत के नाम पर मंजूरी की मुहर लगा दी थी. Tirath Singh Rawat Uttarakhand CM Oath
देहरादून स्थित बीजेपी दफ्तर में हुई विधायक दल की बैठक में उनको विधायक दल का नेता चुना गया था. 56 वर्षीय तीरथ सिंह पौड़ी गढ़वाल सीट से लोकसभा सांसद हैं.
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/khattar-government-won-the-vote-of-confidence/