Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, करीब 3 माह बाद दर्ज हुए 675 नए मामले

गुजरात में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, करीब 3 माह बाद दर्ज हुए 675 नए मामले

0
608

अहमदाबाद: गुजरात में कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि पर काबू पाने के लिए नाइट कर्फ्यू को 15 मार्च तक बढ़ा दिया गया है. Gujarat uncontrolled Corona

बावजूद इसके कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में स्थानीय निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है.

बीते कुछ दिनों से 500 से ज्यादा नए मामले हर दिन दर्ज किए जा रहे हैं.

गुजरात में दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा कोरोना का कहर

गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों में 675 नए मामले सामने आए हैं. दिवाली के बाद आज पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नए मामले सामने आए हैं.

जबकि इस दौरान 484 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. Gujarat uncontrolled Corona

आज दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 275,197 हो गई है. जबकि कोरोना के कारण अब तक 4418 मरीजों की मौत हो चुकी है.

3 माह बाद दैनिक मामलों में भारी वृद्धि Gujarat uncontrolled Corona

गुजरात में लगभग तीन माह बाद 600 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं. सूरत शहर में सबसे ज्यादा 161 नए मामले सामने आए हैं. वहीं दूसरी पायदान पर अहमदाबाद में, शहर में 141 नए मामले सामने आए हैं.

वडोदरा में 96, राजकोट में 65, सूरत ग्रामीण में 18, भावनगर शहर में 17, भरूच में 15, खेड़ा में 15, राजकोट ग्रामीण में 15, आणंद में 13, वड़ोदरा ग्रामीण में 11, गांधीनगर में 8, मेहसाणा में 8 मामले दर्ज हुए हैं. दाहोद और गांधीनगर ग्रामीण में 7-7 नए मामले दर्ज हुए हैं. Gujarat uncontrolled Corona

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3529 हो गई है.

जिनमें से 47 मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. जबकि राज्य में अब तक 267250 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.

राज्य की रिकवरी रेट इन दिनों 97.11 प्रतिशत है. Gujarat uncontrolled Corona

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/dadra-nagar-haveli-mp-mohan-delkar-suicide/