Gujarat Exclusive > गुजरात > राजकोट: महादेव मंदिर में BJP नेता और पुजारी के बीच तकरार, पुलिस ने मामले को शांत किया

राजकोट: महादेव मंदिर में BJP नेता और पुजारी के बीच तकरार, पुलिस ने मामले को शांत किया

0
1095

राजकोट: आज गुजरात सहित पूरे देश में महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जा रहा है. हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाता है.

इस दिन लोग शिव मंदिरों में भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा आराधना करते हुए शिवलिंग का जलाभिषेक करते हैं. राजकोट के आजी नदी के किनारे रामनाथपारा मंदिर में भी लोग सुबह से पूजा करने आ रहे हैं. Rajkot temple priest BJP leader quarrel

राजकोट तालुका भाजपा के अध्यक्ष भी मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे. जहां मंदिर के पुजारी और उनके बीच किसी बात को लेकर तकरार हो गई.

जींस की पैंट पहनकर मंदिर पहुंचे भाजपा नेता Rajkot temple priest BJP leader quarrel

मिल रही जानकारी अनुसार राजकोट तालुका भाजपा के युवा अध्यक्ष करण लावडिया महाशिवरात्रि के पर्व पर रामनाथ महादेव का दर्शन करने गए थे. Rajkot temple priest BJP leader quarrel

इस दौरान वह जींस की पैंट और शर्ट पहन रखा था इसलिए मंदिर के पुजारी ने उनको मंदिर में जाने से रोक दिया. इस मामले को लेकर भाजपा नेता इतना नाराज हो गए कि पुजारी से झगड़ा करने लगे.

इसी दौरान मौके पर मौजूद किसी आदमी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. Rajkot temple priest BJP leader quarrel

मामला बिगड़े उससे पहले मौके पर तैनात पुलिस ने मामले को शांत कर दिया.

धोती पहनकर पुजा करना अनिवार्य

उल्लेखनीय है कि राजकोट के रामनाथपारा मंदिर में किसी को भी जीन्स के साथ पूजा करने की मनाही है. यहां पूजा करने के लिए व्यक्ति को अनिवार्य धोती पहननी होती है.

हालांकि, बीजेपी नेता इस बात को मानने के लिए तैयार नहीं थे और पुजारी से झगड़ा करने लगे. Rajkot temple priest BJP leader quarrel

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/jungle-safari-security-guard-police-wrangle/