गांधीनगर: गुजरात में फिर से कोरोना वायरस का कहर बढ़ता जा रहा है. राज्य में कोरोना की दूसरी लहर शुरू हो गई है. बीते कुछ दिनों से हर दिन नए मामलों में बड़ी वृद्धि हो रही है. Gujarat corona update news
गुजरात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में राज्य में 710 नए मामले सामने आए हैं. लगभग तीन महीने के बाद राज्य में एक ही दिन में इतने मामले सामने आए हैं.
खासकर महानगरीय क्षेत्रों में दैनिक मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की जा रही है. Gujarat corona update news
लेकिन इस बीच राहत की खबर यह सामने आई है कि पिछले 24 घंटों में राज्य में एक भी मौत नहीं दर्ज की गई. जबकि 451 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं.
पिछले 24 घंटों में दर्ज हुए नए मामलों की स्थिति Gujarat corona update news
दैनिक मामलों में एक बार फिर सूरत जिले में सबसे ज्यादा 201 नए मामले दर्ज किए गए हैं. जबकि अहमदाबाद जिले में 153 मामले सामने आए हैं. Gujarat corona update news
वडोदरा जिले में 95, राजकोट में 77, आणंद में 18, खेड़ा में 14, साबरकांठा में 14, कच्छ में 13, भरूच में 12, भावनगर में 13, नवसारी में 9 और गांधीनगर में 16 नए मामले दर्ज किए गए हैं.
गुजरात में कोरोना की स्थिति Gujarat corona update news
कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जा रही वृद्धि और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या में कमी की वजह से एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 3788 हो गई है.
जिसमें से 49 मरीजों को वेंटिलेटर के सपोर्ट पर रखा गया है. बीते 24 घंटों में 451 लोग कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. Gujarat corona update news
जिसके बाद कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 267701 हो गई है. कोरोना की वजह से अब तक गुजरात में 4418 लोगों की मौत दर्ज की गई है.
गुजरात में जहां एक तरफ कोरोना के दैनिक मामलों में वृद्धि दर्ज की जा रही है. वहीं दूसरी तरफ कोरोना के प्रकोप पर काबू पाने के लिए राज्य में टीकाकरण अभियान का तीसरा चरण भी पूरे जोरों पर है.
इस चरण के तहत 45 साल से ज्यादा और गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को टीका दिया जा रहा है. आज कुल 16,911 लोगों को टीका दिया गया.
गुजरात में अब तक कुल 17 लाख 24 हजार 805 लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी है. गुजरात के चार जिलों में आज एक भी नया मामला सामने नहीं आया है. Gujarat corona update news
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ahmedabad-mayor-visits-svp-hospital/