Gujarat Exclusive > राजनीति > ‘अन्नदाता निभा रहे दांडी मार्च की परंपरा, मोदी सरकार सत्याग्रह कुचलने में लगी’

‘अन्नदाता निभा रहे दांडी मार्च की परंपरा, मोदी सरकार सत्याग्रह कुचलने में लगी’

0
354

कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ऐतिहासिक दांडी मार्च की वर्षगांठ के मौके पर मोदी सरकार पर जमकर आलोचना की. राहुल गांधी ने एक बार फिर आंदोलनकारी किसानों का समर्थन करते हुए कहा कि मोदी सरकार उनके सत्याग्रह को कुचलने की कोशिश कर रही है. Rahul Gandhi

राहुल ने आरोप लगाया कि भारत ‘आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में जा रहा है.’ मालूम हो कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में ‘नमक सत्याग्रह’ की घोषणा करते हुए 78 लोगों ने 12 मार्च 1930 से दांडी यात्रा शुरू की थी. Rahul Gandhi

यह भी पढ़ें: कंगना ने महात्मा गाधी पर उठाए सवाल, कहा- वो एक महान नेता पर महान पति नहीं हो सकते

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, ”बापू के दांडी मार्च की परम्परा आज देश के अन्नदाता निभा रहे हैं. किसान विरोधी मोदी सरकार अंग्रेज़ी हुकूमत की तरह सत्याग्रह को कुचलने में लगी है. जीतेगा सत्याग्रह ही, अहंकार नहीं.”

 

किसान संगठन तीन महीने से अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलन कर रहे हैं. आंदोलनकारी तीन नए कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं. राहुल गांधी ने दो अन्य पोस्ट में भी आज मोदी सरकार को निशाने पर लिया. उन्होंने फेसबुक पोस्ट में कहा, ‘‘गांधी जी के दांडी मार्च ने पूरी दुनिया को आजादी का एक स्पष्ट संदेश दिया था.’’ Rahul Gandhi

उन्होंने यह भी कहा, ‘‘भारत आरएसएस की अगुवाई वाली अधिनायकवादी ताकतों की गिरफ्त में तेजी से जा रहा है. ऐसे में हमें सामूहिक स्वतंत्रता के प्रति अपनी निजी प्रतिबद्धता को दोहराना चाहिए. चलिए गांधी के उदाहरण से मार्गदर्शन लें और आजादी की तरफ मार्च जारी रखें. जय हिंद.’’ Rahul Gandhi

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि छात्र नौकरी चाहते हैं, लेकिन सरकार उन्हें पुलिस के डंडे, पानी की बौछार, ‘राष्ट्र विरोधी का टैग’ और बेरोजगारी दे रही है. कांग्रेस ने रोजगार के मुद्दे पर ‘स्टूडेंट्स वांट जॉब्स’ हैशटैग से सोशल मीडिया अभियान चलाया. Rahul Gandhi

बंगाल चुनाव में राहुल होंगे स्टार प्रचारक

उधर राहुल गांधी जल्द ही कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए बंगाल चुनावों के लिए पार्टी का प्रचार करते नजर आएंगे. उनके अलावा प्रियंका गांधी भी प्रचार में हिस्सा लेंगी. कांग्रेस ने शुक्रवार को पश्चिम बंगाल के लिए 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी. इसमें कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हैं. Rahul Gandhi

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें