Gujarat Exclusive > राजनीति > ममता बनर्जी को मिली अस्पताल से छुट्टी, व्हील चेयर का करना होगा इस्तेमाल

ममता बनर्जी को मिली अस्पताल से छुट्टी, व्हील चेयर का करना होगा इस्तेमाल

0
360

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को आज एसएसकेएम अस्पताल से छुट्टी मिल गई. हालांकि सीएम ममता अगले दो-तीन दिनों तक डॉक्टर की निगरानी में रहेंगी. अस्पताल से छुट्टी दिए जाने के बाद ममता बनर्जी व्हीलचेयर से अस्पताल के बाहर आईं. Mamata Banerjee

एसएसकेएम अस्पताल ने कहा, ”उन्हें 48 घण्टे के मेडिकल ऑब्ज़र्वेशन में रहने को कहा गया था लेकिन वो बार बार डिस्चार्ज करने का आग्रह कर रही थीं. उन्हें कुछ निर्देश दिए गए हैं, उनको मानते हुए वो थोड़ा बहुत मूवमेंट कर सकती हैं. दीदी को व्हील चेयर का इस्तेमाल करना होगा.” Mamata Banerjee

यह भी पढ़ें: गौतम अडानी ने कमाई के मामले में बेजोस और मस्क को छोड़ा पीछे

मालूम हो कि बुधवार को नंदीग्राम में घायल होने के बाद उन्हें फौरन कोलकाता के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को अस्पताल के बिस्तर से जारी वीडियो संदेश में कहा था कि वह कुछ दिनों में चुनाव प्रचार के लिए लौटेंगी और जरूरत पड़ने पर व्हील चेयर का इस्तेमाल करेंगी. अस्पताल में उनके बाएं पैर पर प्लास्टर लगाया था. साथ ही उन्होंने अपने समर्थकों से शांति बनाए रखने की अपील की थी. Mamata Banerjee

ममता बनर्जी की मानें तो नंदीग्राम में चुनाव प्रचार के दौरान चार-पांच लोगों ने उन पर हमला किया और उन्हें धक्का दिया साथ ही कार के दरवाजे को जोर-जोर से पीटा जिससे वह जख्मी हो गईं. Mamata Banerjee

कल कर सकती हैं सभा को संबोधित

सीएम ममता 13 मार्च पुरुलिया में जनसभा को संबोधित कर सकती हैं.  पुरुलिया में उनका बलरामपुर और बघमुंडी में कार्यक्रम है. मुख्यमंत्री 14 मार्च बांकुड़ा में और 15 मार्च को झारग्राम का दौरा कर सकती हैं. इसके बाद सीएम 17 मार्च को पूर्वी मिदनापुर के एगरा, पटाशपुर और तंलुक में चुनावी जनसभा को संबोधित कर सकती हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें