Ind Vs Eng 1st T-20: लाल गेंद से सफेद पोशाक में दमदार प्रदर्शन करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को रंगीन कपड़ों में आते ही इंग्लिश टीम के खिलाफ मुश्किलों का सामना करना पड़ा. नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 124 रनों का स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए केवल श्रेयस अय्यर ही टिककर खेल सके. उन्होंने 48 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 67 रन बनाए. इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन सफलताएं हासिल कीं. Ind Vs Eng 1st T-20
इंग्लैंड के खिलाफ पहले खेलने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही. पावर प्ले में भारत की हालत खराब रही और उसने अपने तीन प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट गंवाकर केवल 22 रन बनाए. Ind Vs Eng 1st T-20
यह भी पढ़ें: नहीं बिकीं टिकटें तो कोरोना के नाम पर GCA ने 50% कर दी दर्शकों की क्षमता
भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पारी के दूसरे ही ओवर में केएल राहुल को जोफ्रा आर्चर ने प्लेड ऑन कर दिया. वह केवल एक रन बना पाए. इसके बाद कप्तान विराट कोहली भी अपने पांव नहीं जमा पाए और आदिल रशीद की गेंद को जगह बनाकर खेलने के चक्कर में क्रिस जॉर्डन को कैच थमा बैठे. विराट खाता भी नहीं खोल पाए. Ind Vs Eng 1st T-20
5⃣0⃣ & going strong! 💪💪
3⃣rd T20I half-century for @ShreyasIyer15 in 36 balls! 👍👍 @Paytm #INDvENG #TeamIndia move closer to 100.
Follow the match 👉 https://t.co/XYV4KmdfJk pic.twitter.com/nH1H70xI0X
— BCCI (@BCCI) March 12, 2021
वहीं अनुभवी बल्लेबाज शिखर धवन के लिए भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहला मैच कुछ खास नहीं रहा. मार्क वुड की गेंद को गलत लेंथ पर खेलने के चक्कर में वह महज 4 रन बनाकर बोल्ड हो गए. इसके बाद रिषभ पंत और श्रेयस अय्यर ने मोर्चा संभाला. हालांकि जब लग रहा था कि पंत जम चुके हैं तभी वह अपना विकेट गंवा बैठे. वह बेन स्टोक्स की गेंद पर स्कॉयर लेग पर खड़े जॉनी बेयरस्टो को कैच थमा बैठे. पंत ने 23 गेंदों पर दो चौके और एक छक्के की मदद से 21 रनों की पारी खेली. Ind Vs Eng 1st T-20
अय्यर और हार्दिक की साझेदारी
हालांकि इसके बाद श्रेयस और हार्दिक पांड्या के बीच एक अच्छी साझेदारी हुई. श्रेयस ने 36 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. वहीं नरेंद्र मोदी स्टेडिय में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में हार्दिक ने भी श्रेयस का अच्छा साथ दिया और दोनों ने पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी करके भारत को खराब स्थिति से उबारने की कोशिश की. हार्दिक ने 21 गेंदों पर 19 रन बनाए और आर्चर की गेंद पर जोर्डन को कैच दे बैठे. Ind Vs Eng 1st T-20
रोहित को आराम
इस मुकाबले में भारतीय टीम ने तीन स्पिनर और दो ऑलराउंडर खिलाए. टेस्ट में शानदार गेंदबाजी करने वाले अक्षर पटेल को टी-20 टीम में युजवेंद्र चहल और वाशिंग्टन सुंदर के साथ प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई. वहीं अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा को इस मुकाबले से आराम दिया गया. टॉस के समय कप्तान विराट कोहली ने बताया कि रोहित को कुछ मैचों के लिए आराम दिया गया है. Ind Vs Eng 1st T-20