Yashwant Sinha joins TMC: पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधान सभा चुनावों से पहले राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता यशवंत सिन्हा आज कोलकाता पहुंचकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए हैं. Yashwant Sinha
यशवंत सिन्हा ने टीएमसी का झंडा लहराते हुए ममता बनर्जी की पार्टी का दामन थामा. यशवंत काफी दिनों से बीजेपी से नाराज चल रहे थे और कई मौकों पर बीजेपी की आलोचना कर चुके हैं. Yashwant Sinha
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना की नई लहर, 24 घंटे में 24 हजार से ज्यादा केस मिले
टीएमसी से जुड़े के बाद उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की जमकर आलोचना की. यशवंत सिन्हा ने मीडिया से कहा, ‘प्रजातंत्र की ताकत प्रजातंत्र की संस्थाएं होती हैं. आज लगभग हर संस्था कमजोर हो गई है, उसमें देश की न्यायपालिका भी शामिल है. हमारे देश के लिए ये सबसे बड़ा खतरा पैदा हो गया है.’ Yashwant Sinha
टीएमसी से क्यों जुड़े
यशवंत सिन्हा ने कहा कि ममता बनर्जी जी पर नंदिग्राम में हुए हमले ने मुझे टीएमसी से जुड़ने का बड़ा कारण दिया. वही वो पल था जब मुझे लगा कि मुझे टीएमसी से जुड़ना चाहिए और ममता जी का साथ देना चाहिए. Yashwant Sinha
लंबे समय तक बीजेपी के नेता रहे यशवंत सिंह ने अटल बिहारी वाजपेयी के समय को याद करते हुए कहा कि अटल जी के समय बीजेपी सर्वसम्मति में विश्वास करती थी. लेकिन आज की मौजूदा सरकार सिर्फ कुचलने और जीतने में विश्वास करती है. Yashwant Sinha
भाजपा की चुनाव समिति की बैठक
उधर चार राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी के चुनाव समिति की दिल्ली में आज बैठक होने वाली है. इससे पहले बंगाल बीजेपी कोर ग्रुप की एक बैठक पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर हो रही है. इसमें बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हो रहे हैं. Yashwant Sinha
बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति आगामी विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट को अंतिम रूप देने के लिए ये बैठक कर रही है. बता दें कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान शुरू हो रहा है.