Antilia Case: मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के सामने विस्फोटक रखने के मामले की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की ओर से गिरफ्तार किए गए पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को निलंबित कर दिया गया है. Antilia Case
मुंबई पुलिस ने सोमवार को सचिन वाजे की गिरफ्तारी के कारण उन्हें सस्पेंड कर दिया है. एनकाउंटर स्पेशलिस्ट सचिन वाजे को एनआईए ने शनिवार देर रात को गिरफ्तार किया है. Antilia Case
यह भी पढ़ें: निजीकरण के खिलाफ 15 और 16 मार्च को बैंक कर्मियों की हड़ताल
एनआईए का मानना है कि अभी तक की जांच के मुताबिक सचिन वाजे इस केस का मास्टरमाइंड नहीं है. लेकिन सूत्रों के मुताबिक सचिन वाजे साजिश का छोटा हिस्सा हैं. फिलहाल सचिन वाजे 25 मार्च तक एनआईए की हिरासत में हैं. Antilia Case
मालूम हो कि अंबानी के घर के बाहर विस्फोटक लदी गाड़ी खड़ी करने के मामले में एनआईए एक के बाद एक बड़े खुलासे कर रही है. अब एनआईए के हाथ वो शख्स लग गया है जिसने इनोवा और स्कॉर्पियो के लिए नकली नंबर प्लेट बनाई थी. Antilia Case
उधर आज सचिन वाजे की गिरफ्तारी को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट में सुनवाई हो सकती है. सचिन वाजे के वकील सनी पुनमिया ने गिरफ्तारी के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील की है. इससे पहले एनआईए कोर्ट में भी सचिन वाजे के वकील ने कहा कि पूरा मामला शक के आधार पर है, इसलिए ये गिरफ्तारी पूरी तरह से गैरकानूनी है, क्योंकि वाजे के खिलाफ कोई सबूत भी नहीं हैं. Antilia Case
आतंकी कनेक्शन की बात झूठी
मीडिया रिपोर्ट में एनआईए के हवाले से कहा गया है कि विस्फोटक कार मामले में आतंकी कनेक्शन की बात झूठी है. यह लोगों का ध्यान भटकाने के लिए किया गया. जैश-उल-हिंद के नाम से जो टेलीग्राम मैसेज किया गया उसका सच्चाई से कोई संबंध नहीं है. जैश-उल-हिंद नाम का कोई संगठन वजूद में ही नहीं है.