Amit Shah Rally: पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए अब राजनीतिक दल पूरे दमखम से पार्टी का प्रचार करने में जुट गए हैं. आज गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं, इस दौरान वो दो जगहों पर रैली करने वाले हैं. हालांकि झारग्राम में रैली से पहले अमित शाह के हेलिकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई जिसकी वजह से वह रैली में नहीं पहुंच पाए. Amit Shah Rally
हेलिकॉप्टर में आई तकनीकी खराबी के चलते बंगाल के झाड़ग्राम में अमित शाह नहीं पहुंच पाए जिसके बाद उन्हें चुनावी रैली को वर्चुअल माध्यम से संबोधित करना पड़ा.
यह भी पढ़ें: बीजेपी सांसद बहू ने की आत्महत्या करने की कोशिश, काटी नस
अमित शाह ने अपनी जनसभा को वर्चुअल तरीके से संबोधित करते हुए कहा कि आज मैं झारग्राम में प्रचार के लिए आने वाला था लेकिन दुर्भाग्य से मेरा हेलिकॉप्टर क्षतिग्रस्त हो गया और मैं आप लोगों के दर्शन करने के लिए उपस्थित नहीं हो पाया. Amit Shah Rally
टीएमसी पर बोला हमला
इस दौरान उन्होंने ममता बनर्जी पर बड़ा हमला बोला. शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पिछले 10 वर्षों के शासन में पूरे बंगाल को तहस-नहस कर दिया. बंगाल को टीएमसी ने पाताल में पहुंचा दिया है. शाह ने कहा कि राज्य में गुंडा राज चल रहा है. तुष्टीकरण, तोलाबाजी व भ्रष्टाचार चरम पर है. बंगाल में हिंदुओं को त्योहार मनाने के लिए कोर्ट जाना पड़ता है. Amit Shah Rally
अमित शाह ने आगे कहा कि एक समय था, जब बंगाल भारत का नेतृत्व करता था. बंगाल शिक्षा, स्वतंत्रता सेनानियों और कुशल नेतृत्व का केंद्र था लेकिन यही बंगाल अब गुंडाराज में उलझा हुआ है. गृह मंत्री अमित शाह ने आगे टीएमसी पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र की 115 योजनाएं, जो गरीबों को लाभांवित करतीं, उन्हें लागू नहीं होने दिया गया. इसके अलावा गृह मंत्री अमित शाह ने टीएमसी पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल सरकार ने एकलव्य मॉडल स्कूलों को सही तरीके से धरातल पर नहीं उतारा है. Amit Shah Rally
बता दें कि पश्चिम बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होना है. इसके बाद दो मई को देश के पांच अन्य राज्यों की तरह बंगाल में भी चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. Amit Shah Rally