Gujarat Exclusive > राजनीति > ममता बनर्जी ने जारी किया TMC का घोषणापत्र, एक साल में 5 लाख नौकरी तैयार करने का वादा

ममता बनर्जी ने जारी किया TMC का घोषणापत्र, एक साल में 5 लाख नौकरी तैयार करने का वादा

0
405

West Bengal Election 2021: पश्चिम बंगाल में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियां मतदाताओं को रिझाने में जुटी हुई हैं. इसी बीच बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की प्रमुख ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. West Bengal Election 2021

ममता बनर्जी ने अपने 10 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि 100 दिनों के काम में बंगाल देश मे नंबर वन है. टीएमसी सरकार ने जो काम किया है उसकी पूरी दुनिया ने तारीफ की है. 47 लाख परिवार को नल का पानी पहुंचाया गया है. राज्य में 1.5 करोड़ लोगों मुफ्त राशन दिया गया है. West Bengal Election 2021

यह भी पढ़ें: देश में हर हफ्ते 43% बढ़ रहे कोरोना के नए मामले, 70 जिलों में मरीजों की संख्या में तेजी

क्या हैं बड़ी घोषणाएं

सीएम ममता ने कहा कि अगर उनकी पार्टी फिर से सत्ता में आई तो हम बेरोजरागी को कम करेंगे. एक साल में पांच लाख जॉब के अवसर तैयार करेंगे. ममता बनर्जी ने कहा कि डोर स्टेप डिलीवरी की शुरुआत होगी. West Bengal Election 2021

उन्होंने कहा कि कन्याश्री, रूपश्री, स्वास्थ साथी योजनाओं को जारी रखेंगे. सामान्य जाति के हर परिवार को हर महीने 500 रुपये, अनुसूचित जाति और सब कास्ट के परिवार को 1 हज़ार रुपये हर महीने दिया जाएगा. विधवा महिलाओं को मई से एक हजार रुपये दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि छात्रों के लिए क्रेडिट कार्ड लाया जाएगा. 68 लाख किसानों को मदद किया जाएगा. West Bengal Election 2021

ममता के प्रमुख एलान

  • एक साल में 5 लाख रोजगार के अवसर देगी टीएमसी सरकार.
  • निम्न आय वर्ग के लोगों को सालाना 6 हजार रुपये दिए जाएंगे.
  • गरीब SC-ST को सालाना 12 हजार रुपये दिए जाएंगे.
  • 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा जारी रहेगा.
  • स्टूडेंट्स के लिए 10 लाख रुपये तक के विशेष क्रेडिट कार्ड दी जाएगी.
  • बंगाल आवास योजना में 25 लाख घर बनाने के लिए मदद किया जाएगा.

मुफ्त टीका लगाने का ऐलान

उधर आज झारग्राम रैली के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी कोरोना वैक्सीन को बंगाल में मुफ्त में लगाने का ऐलान किया. ममता बनर्जी ने झारग्राम की एक रैली में एलान किया कि बंगाल में लोगों को कोरोना की वैक्सीन मुफ्त लगवाई जाएगी. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ये भी कहा कि, ‘नरेंद्र मोदी ने चुनाव के दौरान सत्ता में आने पर बिहार के लोगों का मुफ्त कोरोना टीकाकरण करने का वादा किया था. लेकिन क्या उन्होंने टीके उपलब्ध कराए हैं? नहीं, उन्होंने नहीं किया, उन्होंने जनता से झूठ बोला.’

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें