Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से 9 भारत के नगर, राजधानी दिल्ली शीर्ष पर

दुनिया के 10 सबसे प्रदूषित शहरों में से 9 भारत के नगर, राजधानी दिल्ली शीर्ष पर

0
756

Most Polluted City: भारत में प्रदूषण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. देश के कई राज्यों में वायु प्रदूषण चिंता का कारण बना हुआ है. आलम ये है कि दुनिया के सबसे प्रदूषित 30 शहरों में से 22 भारत में हैं. दिल्ली दुनिया के सबसे ज्यादा प्रदूषित राजधानी शहरों की सूची में शीर्ष पर है. Most Polluted City

स्विस संगठन आईक्यू एयर की ओर से तैयार और मंगलवार को जारी वर्ल्ड एयर क्वालिटी रिपोर्ट 2020 से यह जानकारी सामने आई है. Most Polluted City

यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी ने जारी किया TMC का घोषणापत्र, एक साल में 5 लाख नौकरी तैयार करने का वादा

रिपोर्ट में कहा गया है, ‘दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में भारत प्रमुखता से दिख रहा है और विश्व के सबसे प्रदूषित 30 शहरों में से 22 वहीं के हैं.’ Most Polluted City

दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 2019 के मुकाबले 2020 में दिल्ली की एयर क्वालिटी में सुधार हुआ है, लेकिन सुधार के बावजूद दिल्ली दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों में 10वें नंबर पर है. Most Polluted City

शीर्ष 30 में ये हैं शहर

राजधानी दिल्ली के अलावा उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद, बुलंदशहर, बिसरख जलालपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ, मेरठ, आगरा और मुजफ्फरनगर, राजस्थान में भिवाड़ी, हरियाणा में फरीदाबाद, जींद, हिसार, फतेहाबाद, बंधवाड़ी, गुरुग्राम, यमुनानगर, रोहतक और धारुहेड़ा और बिहार में मुजफ्फरपुर शीर्ष 30 प्रदूषित शहरों में शामिल हैं. Most Polluted City

चीन शिंजियांग नंबर एक पर

रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषित शहर चीन का शिंजियांग है. उसके बाद शीर्ष 10 में से नौ शहर भारत के हैं. दुनिया के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची में गाजियाबाद दूसरे स्थान पर है. उसके बाद बुलंदशहर, बिसरख जलालपुर, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, कानपुर, लखनऊ और भिवाड़ी का नंबर आता है. इन शहरों में प्रदूषण का स्तर पीएम2.5 के आधार पर मापा गया है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें