Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1122 नए मामले मिले, 61 मरीजों की हालत गंभीर

गुजरात में कोरोना के 1122 नए मामले मिले, 61 मरीजों की हालत गंभीर

0
439

Gujarat Corona Update: गुजरात में कोरोना संक्रमण एकबार फिर विकराल रूप धारण कर चुका है. एक लंबे अर्से बाद राज्य में एक दिन में 1100 से ज्यादा नए मामले मिले हैं. ताजा आंकड़े के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में गुजरात में कोरोना के 1122 नए मामले सामने आए. इस दौरान तीन और लोगों की मौत कोरोना के कारण हो गई. Gujarat Corona Update

आज 775 लोगों ने कोरोना को हराया. राज्य में अब तक 2,71,433 लोगों ने कोरोना को हराया है. हालांकि नए मामलों में तेजी के बाद कोरोना से रिकवर होने की दर 96.54 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

यह भी पढ़ें: गुजरात में मास्क नहीं पहनने वालों से 114 करोड़ जुर्माना वसूला गया

सक्रिय मामलों की बात करें तो वर्तमान में 5310 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 61 की हालत नाजुक होने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. वहीं 5249 लोगों की हालत स्थिर है. आज राज्य में तीन लोगों की मौत हुई. Gujarat Corona Update

इनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन, सूरत कॉर्पोरेशन और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक मरीज की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4430 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Corona Update

ताजा मामलों की स्थिति

ताजा मामलों में सूरत एकबार फिर चिंता बढ़ा रहा है. पिछले 24 घंटे में सूरत कॉर्पोरेशन में सर्वाधिक 315, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 264, राजकोट कॉर्पोरेशन में 88, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 97, सूरत में 38, राजकोट में 24, भरूच में 21, मेहसाणा में 19, जामनगर कॉर्पोरेशन, खेड़ा और पंचमहल में 18-18 नए मरीज मिले हैं. Gujarat Corona Update

टीकाकरण की स्थिति

उधर राज्य में कोरोना टीकाकरण भी तेजी से चल रहा है. कुल 22,71,145 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है और 5,54,662 लोगों को दूसरी खुराक दी गई है. आज राज्य में कुल 67,734 लोगों को टीका लगाया गया. Gujarat Corona Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें