Gujarat Exclusive > देश-विदेश > तीरथ सिंह के बयान पर महिला नेताओं का पलटवार, कहा सोच बदलने पर बदलेगा देश

तीरथ सिंह के बयान पर महिला नेताओं का पलटवार, कहा सोच बदलने पर बदलेगा देश

0
851

उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान पर चौतरफा आलोचना हो रही है. पद संभालने के बाद सुर्खियां बटोरने वाले मुख्यमंत्री ने कल महिलाओं के पहनावे पर एक बयान दिया था.

उनके इस बयान पर अलग-अलग राजनीतिक दल से जुड़ीं महिला नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. Uttarakhand CM statement increased controversy

तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा, शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, कांग्रेस प्रवक्ता गरिमा दसौनी ने तीरथ सिंह रावत पर जोरदार हमला बोला है.

महिला नेताओं ने किया पलटवार Uttarakhand CM statement increased controversy

कांग्रेस नेता अल्का लांबा ने उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान पर तंज कसते हुए ट्वीट किया “लगता है ई-रानी की बेटियाँ कभी फटी जिंस नहीं पहनती होगीं – वह पूरी तरह संस्कारी होंगी, कभी मन भी किया तो लाला रामदेव देव की कम फटी संस्कारी जिंस ही पहनती होगीं.”

टीएमसी सांसद ने सीएम को बताया बेहूदा आदमी Uttarakhand CM statement increased controversy

वहीं इस मामले को लेकर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने ट्विट कर लिखा “उत्तराखंड मुख्यमंत्री: जब नीचे देखा तो गम बूट थे और ऊपर देखा तो… एनजीओ चलाती हो और घुटने फटे दिखते हैं?

CM साहब- जब आपको देखा तो ऊपर नीचे आगे पीछे हमें सिर्फ बेशर्म बेहूदा आदमी दिखता है. स्टेट चलाते हो और दिमाग फटे दिखाते हैं.” Uttarakhand CM statement increased controversy

सोच बदलने पर बदलेगा देश Uttarakhand CM statement increased controversy

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान पर शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने तंज कसते हुए कहा कि “देश की संस्कृति और संस्कार पर उन पुरुषों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं और उनके कपड़ों को जज करते हैं. सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा.” Uttarakhand CM statement increased controversy

इस बयान पर बढ़ा था विवाद Uttarakhand CM statement increased controversy

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत कल बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘जब वो जहाज से एक बार उड़ान भर रहे थे तो उन्होंने देखा कि एक महिला अपने दो बच्चों के साथ बिल्कुल पास में ही बैठी थी, वो फटी हुई जींस पहनकर बैठी थी.

मैंने उनसे पूछा कि बहनजी कहां जाना है, तो महिला ने जवाब दिया कि दिल्ली जाना हैं, उनके पति जेएनयू में प्रोफेसर हैं और वो खुद एनजीओ चलाती थीं.’

सीएम तीरथ सिंह ने आगे बताया कि मैंने सोचा जो महिला खुद एनजीओ चलाती हो और फटी हुई जींस पहनी हो, वह समाज में क्या संस्कृति फैलाती होंगी.

जब हम स्कूलों में पढ़ते थे, तो ऐसा नहीं होता था. Uttarakhand CM statement increased controversy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ritika-phogat-suicide/