Gujarat Exclusive > यूथ > राहुल शर्मा के पिता का निधन, भारतीय क्रिकेटर ने कहा- माफ करना कोरोना से नहीं बचा पाया

राहुल शर्मा के पिता का निधन, भारतीय क्रिकेटर ने कहा- माफ करना कोरोना से नहीं बचा पाया

0
538

भारतीय क्रिकेट टीम के खेल चुके राहुल शर्मा (Rahul Sharma) के पिता का निधन हो गया है. उन्होंने कोरोना वायरस के कारण अपने पिता को खो दिया है. राहुल ने खुद इस खबर की जानकारी अपने ट्विटर अकाउंट पर दी. उन्होंने ट्विटर पर एक बेहद भावुक संदेश साझा किया है. Rahul Sharma

लेग स्पिनर राहुल शर्मा ने पिता के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए ट्विटर पर लिखा, “शर्मा साहब जल्दी कर गए यार. माफ कर दो कोरोना से आपको बचा नहीं सका. आपके बिना जिंदगी वैसी नहीं रही जैसी पहले थी. मैंने सब कुछ आपसे सीखा है. आपके लड़ने का जुनून, संकलप शक्ति, कड़ी मेहनत, निष्ठा. आपसे प्यार हमेशा रहेगा डैड. रब्बा मेरे पिता का ध्यान रखना.” Rahul Sharma

 

वहीं एक अन्य ट्वीट में राहुल ने कहा, “मैं आपसे वादा करता हूं कि भारतीय टीम में दोबारा खेलने का आपका सपना जरूर पूरा करूंगा. लव यू फॉरेवर इंस्पेक्टर साहब.” Rahul Sharma

वनडे और टी-20 में किया देश का प्रतिनिधित्व

राहुल ने 2006 में पंजाब के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में शुरुआत की थी. इसके बाद उन्हें 2010 में आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स के लिए चुना गया. उन्होंने आखिरी बार 2012 में एक इंटरनेशन मैच खेला था. आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद लेग स्पिनर राहुल शर्मा को 2011 में वनडे क्रिकेट और 2012 में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला था. Rahul Sharma

ड्रग्स केस में आया था नाम

बता दें कि राहुल साल 2012 में एक रेव पार्टी में ड्रग्स के मामले में पकड़े गए थे. इसके बाद जांच में वह पॉजिटिव भी पाए गए थे. मुंबई पुलिस ने राहुल के साथ साउथ अफ्रीका के बॉलिंग ऑलराउंडर वेन पार्नेल को भी गिरफ्तार किया था. हालांकि, उस समय सौरव गांगुली उनके समर्थन में खड़े गए थे. गांगुली ने इसे ‘अंजाने में हुई गलती’ करार दी थी और कहा था कि उनको टीम इंडिया से हटाना नहीं चाहिए. Rahul Sharma

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें