Arun Govil Joins BJP: टीवी की दुनिया के भगवान राम यानी अरुण गोविल आज भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़ गए. रामानंदर सागर के टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने इसके साथ ही अपनी राजनीतिक पारी का आगाज कर दिया है. गोविल ने अभी तक किसी राजनीतिक दल से जुड़ने से बचते रहे थे. Arun Govil Joins BJP
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अरुण गोविल आने वाले दिनों में बंगाल में पार्टी का प्रचार करते नजर आएंगे. ऐसा कहा जा रहा है कि गोविल बंगाल में करीब 100 सभाएं करेंगे. Arun Govil Joins BJP
Actor Arun Govil joins BJP at party headquarters in New Delhi. #JoinBJP pic.twitter.com/eiI1aCdRRt
— BJP (@BJP4India) March 18, 2021
यह भी पढ़ें: खड़गपुर में बोलीं ममता- ‘बंगाल में टीएमसी हारी तो यहां BJP के गुंडों का होगा राज’
अरुण गोविल ने दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह मौजूद रहे. भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने पर भाजपा नेता कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्वागत किया है. Arun Govil Joins BJP
स्वागतम
सुप्रसिद्ध अभिनेता श्री @arungovil12 जी भाजपा परिवार में स्वागत है… pic.twitter.com/7WlQhhy64m
— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) March 18, 2021
लड़ सकते हैं विधानसभा चुनाव
5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों (5 State Assembly Elections) से पहले अरुण गोविल का बीजेपी में शामिल होना बड़ा अहम माना जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि अरुण गोविल बीजेपी की सदस्यता लेने के बाद विधानसभा चुनाव भी लड़ सकते हैं. Arun Govil Joins BJP
मालूम हो कि पिछले साल लॉकडाउन लागू होने के बाद केंद्र सरकार ने दूरदर्शन पर रामायण सीरियल का फिर से प्रसारण शुरू किया था. लॉकडाउन में लोगों ने इसे खूब पसंद भी किया था.