West Bengal Elections: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीखें नजदीक आ रही हैं. ऐसे में अब तमाम पार्टियां अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर रही हैं. इसी बीच आज बीजेपी ने 148 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. बता दें कि बंगाल में पहले चरण का मतदान 27 मार्च को होने वाला है जबकि वोटों की गिनती दो मई को होगी. West Bengal Elections
भाजपा ने मुकुल रॉय, उनके बेटे शुभ्रांगशु रॉय, राहुल सिन्हा और सांसद जगन्नाथ सरकार को टिकट दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने एक्ट्रेस पारनो मित्र को भी उम्मीदवार बनाया है. West Bengal Elections
यह भी पढ़ें: रील लाइफ ‘राम’ अरुण गोविल हुए भाजपा में शामिल
पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल रॉय कृष्णानगर उत्तर से और उनके बेटे शुभ्रांशु को बीजपुर से उम्मीदवार बनाया गया है. राहुल सिन्हा हाब्रा से चुनाव लड़ेंगे. इसके अलावा पार्टी ने सब्यसाची दत्ता को उत्तर 24 परगना के विधान नगर, जीतेन्द्र तिवारी को पांडेश्वर, अग्निमित्र पाल को आसनसोल से उम्मीदवार बनाया है. West Bengal Elections
बता दें कि कुछ दिन पहले पीएम नरेंद्र मोदी, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी जिसमें राज्य विधानसभा सीटों के नामों पर चर्चा हुई थी. West Bengal Elections
इससे पहले, बंगाल के लिए बीजेपी ने दो लिस्ट जारी करते हुए 112 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया था. जिसमें केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो, लॉकेट चटर्जी, स्वपन दासगुप्ता और निसिथ प्रमाणिक सहित चार सांसदों को मैदान में उतारा गया है. इसके अलावा भाजपा ने अलीपुरद्वार विधानसभा सीट से प्रसिद्ध अर्थशास्त्री अशोक लाहिड़ी को भी मैदान में उतारा है. West Bengal Elections
पीएम मोदी का सीएम ममता पर निशाना
उधर चुनावों के मद्देनजर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी प्रचार करने उतरे. पुरुलिया में पीएम मोदी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आपका एक-एक वोट परिवर्तन लाएगा. यह कुछ कर गुजरने का समय है. यह दमनकारी अत्याचारी शासन से मुक्त करने का समय है. अब बंगाल की जनता सोनार बांग्ला के लिए इंतजार नहीं कर सकती. दो मई को दीदी जाएंगी और परिवर्तन होगा.
उधर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की पुरुलिया रैली के बाद खड़गपुर में एक जनसभा को संबोधित किया. यहां उन्होंने कहा कि यदि उनकी सत्ता चली गयी, उनकी फिर से बंगाल में सरकार नहीं बनी, तो बंगाल पर बीजेपी के गुंडों का राज हो जायेगा. वे लोग बंगाल के लोगों को यहां से भगा देंगे और बंगाल पर कब्जा कर लेंगे.